Nitish Kumar slams opposition black clothes: बिहार विधानसभा के मानसूत्र सत्र का चौथा दिन भी हंगामेदार रहा। सीएम नीतीश ने विपक्ष के काले कपड़े पहनने को लेकर निशाना साधा है। सीएम ने कहा रोज-रोज काले कपड़ पहनकर आ जाते हो। इससे पहले कभी पहने थे काला कपड़ा। सीएम ने आगे कहा कि ये लोग जब हंगामा करते हैं देख लीजिए किस तरह का कपड़ा पहने हैं। सभी लोग एक तरह का कपड़ा पहने हैं। ये हम लोग रोज देख रहे हैं। सभी पार्टी वाला मिलकर यही सब कर रहा है।
सीएम यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि देख लीजिए ये लोग जब हंगामा करते हैं तो किस तरह के कपड़े पहने रहते हैं। सब एक जैसे कपड़े। हर पार्टी मिलकर यही कर रही है। पहले ऐसे एक-दो बार होता था अब तो आदत बन गई है। सीएम ने आगे कहा कि सरकार ने काफी काम किया है। जिससे विपक्ष को भी लाभ मिला है लेकिन विपक्ष सिर्फ उल्टा-पुल्टा काम कर रहा है।
इसके बाद लगातार हो रहे हंगामे को देखते हुए विधानसभा स्पीकर ने सदन की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।
ये भी पढ़ेंः ‘तेजस्वी यादव की जान को खतरा है…’, विधानसभा के बाहर में बोलीं राबड़ी देवी
राबड़ी देवी ने सीएम पर साधा निशाना
इससे पहले विधानसभा के बाहर राजद एमएलसी और पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने बड़ा बयान दिया। राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार की जनता की मांगों को लेकर विपक्ष लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहा है और सदन में आवाज उठा रहा है। एसआईआर के नाम पर गलत तरीके से वोटर लिस्ट से लोगों के नाम हटाए जा रहे हैं। जो बिहार से बाहर कमाने के लिए गए हैं उनके नाम भी काटे जा रहे हैं।
राबड़ी ने इस दौरान सीएम नीतीश पर भी निशाना साधा। पूर्व सीएम ने कहा कि जब पूरे देश में विपक्ष एसआईआर पर विरोध प्रदर्शन कर रहा है तो सीएम सदन में कुछ भी नहीं बोल रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः बिहार सरकार पर CAG की सख्त टिप्पणी, 70,000 करोड़ रुपये के उपयोगिता प्रमाणपत्र लंबित, बजट का सिर्फ 80% खर्च