बिहार में लगातार हो रही अपराध की घटनाओं पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव निशाना साध रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस मुद्दे को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा के बाहर प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में बीते 20 सालों में 60 हजार से अधिक हत्याएं हुई हैं। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार बिहार चलाने में बुरी तरह विफल है। उनके स्वयं के गृह जिले नवादा में अपराध की घटना हुई लेकिन सीएम नीतीश ने एक शब्द उन पीड़ित महिलाओं के लिए नहीं बोला। जिस बच्ची की निर्मम हत्या हुई, पैरों में कील ठोक दी गई। जिस पर भी सीएम ने कुछ नहीं कहा।
बिहार की जनता सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है। बिहार की सुरक्षा की जिम्मेदारी जिन पुलिसवालों को दी गई आज वे पुलिसवाले भी सुरक्षित नहीं है। ये सीएम नीतीश कुमार जी का माॅडल है। नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि बिहार में लाॅ एंड ऑर्डर पूरी तरह ध्वस्त हो गया है। आज बिहार में अपराधी बेलगाम हो गए हैं। पुलिस को भागना पड़ रहा है। सीएम इन घटनाओं पर कुछ भी नहीं बोल रहे हैं। बिहार में अपराधी पुलिसवालों को पीट रहे हैं और गृहमंत्री अचेत अवस्था में आ चुके हैं।
ये भी पढ़ेंः बिहार विधानसभा में विपक्ष के हंगामे पर नीतीश ने क्यों बजाई ताली? कहा- मैं कार्रवाई करूंगा…
बढ़ता अपराध चिंता का विषय
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा बिहार विधानसभा में विपक्ष लाॅ एंड ऑर्डर के विषय पर कार्य स्थगन का प्रस्ताव लाया है। बिहार में जिस तरह से अपराध बढ़ रहा है वह वास्तव में चिंता का विषय है। अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। सीएम नीतीश कुमार के राज में सब कुछ चौपट हो रहा है। सीएम स्वयं अपराधियों को संरक्षण देते रहे हैं। अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। एएसआई रैंक के अधिकारियों की एक नहीं बल्कि दो-दो हत्याएं हुई हैं, लेकिन सीएम के पास दो शब्द नहीं है इस विषय पर बोलने के लिए।
लालू यादव को दोषी ठहराएंगे
तेजस्वी यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि बिहार में पिछले 20 साल में जो घटनाएं हुई हैं उसके लिए भी दोषी लालू यादव को ही ठहराया जा रहा है। सत्ता में बैठे लोग सिर्फ लालू यादव को दोषी ठहराने का काम करते हैं। ये सरकार 20 साल से क्या कर रही है? अगर आज यहां किसी दूसरे की सरकार होती तो अब तक हाय तौबा मच जाती। राज्यपाल सभी परिस्थितियों को देख रहे हैं, लेकिन उनके भी हाथ बंधे हैं।
ये भी पढ़ेंः बिहार में पुलिस का एक्शन, अपराधियों के पीछे खुद पिस्टल लेकर दौड़े SP