नई दिल्ली: नेपाल के सिंधुली में सड़क हादसा हुआ है। सड़क हादसे 4 भारतीयों की मौत हो गई है। ये सभी बिहार के रहने वाले के। एक व्यक्ति का सिंधुली जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। सभी मृतक समस्तीपुर के निवासी थे। काठमांडू जाने के दौरान कार के गहरे खाई में गिरने से यह हादसा हो गया।
इसके पहले नेपाल के सिंधुली जिले में ही रविवार को एक भीषण बस एक्सीडेंट हुआ था। इसमें तीन महिलाओं सहित कम से कम छह लोगों की मौत हो गई। वहीं, इस हादसे में करीब 28 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक बस में कुल 34 लोग सवार थे।
---विज्ञापन---