NDA Manifesto 2025: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने आज 31 अक्टूबर दिन शुक्रवार को अपना घोषणा-पत्र जारी किया. पटना के होटल मौर्या में NDA के ‘संकल्प पत्र’ को जारी किया गया. वहीं पहली बार NDA का जॉइंट संकल्प पत्र जारी हुआ है. अभी तक पार्टियां अपना अलग-अलग मेनिफेस्टो जारी करती थीं, लेकिन NDA के पहले संयुक्त घोषणा पत्र में सबसे पहली और सबसे बड़ी घोषणा युवाओं के लिए है.
NDA की सरकार बनने पर युवाओं को एक करोड़ सरकारी नौकरियां दोने का वादा किया गया है. बता दें कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय मंत्री और BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री और HMA (S) संरक्षक जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री और LJP (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान, RLM प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा, धमेंद्र प्रधान, सम्राट चौधरी, दिलीप जायसवाल, संजय झा और ललन सिंह मौजूद रहे.
#BiharElection2025 | Union Minister-BJP chief JP Nadda, CM Nitish Kumar, Union Minister-HAM(S) Custodian Jitan Ram Manjhi, Union Minister-LJP(RV) Chief Chirag Paswan, RLM chief Upendra Kushwaha and others release NDA's 'Sankalp Patra' in Patna. pic.twitter.com/4x3iZ1BJh6
— ANI (@ANI) October 31, 2025
NDA के संयुक्त ‘संकल्प पत्र’ जारी होने से पहले, BJP नेता जेपीएस राठौर ने कहा कि यह बिहार के विकास का घोषणा पत्र है, जिसके माध्यम से बिहार के विकास की गाथा लिखी जाएगी. हमारी NDA सरकार सभी वादों को पूरा करने की गारंटी देगी. प्रधानमंत्री मोदी खुद गारंटी देंगे और वादे पूरे करेंगे. महागठबंधन की न तो सरकार बनाएंगे और न ही कोई वादा पूरा करेंगे. वे और जनता यह दोनों जानते हैं. राहुल गांधी अपरिपक्व नेता हैं.
#WATCH | #BiharElection2025 | Patna, Bihar: Ahead of the release of NDA's joint 'Sankalp Patra', BJP leader JPS Rathore says, "This is a manifesto of Bihar's development. Through this manifesto, a saga of Bihar's development is to be written. Our NDA Govt will give the guarantee… pic.twitter.com/UV9dmAgIhD
— ANI (@ANI) October 31, 2025
NDA की पार्टियां इन सीटों पर लड़ रही चुनाव
बता दें कि बिहार में 243 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं. 6 नवंबर और 11 नवंबर को वोटिंग होगी और 14 नवंबर को मतगणना है. NDA गठबंधन में शामिल भारतीय जनता पार्टी (BJP) 101, नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) 101 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) 29 सीटों पर, जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) 6 और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा 6 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं.
Mahagathbandhan manifesto for #BiharElection2025: Within 20 days of forming the INDIA alliance government, an act will be passed to provide government jobs to one member of every family in the state.
— ANI (@ANI) October 28, 2025
The Old Pension Scheme (OPS Scheme) will be implemented.
Under the Mai-Behin… pic.twitter.com/O7tXvSGYor
महागठबंधन जारी कर चुका है ‘तेजस्वी प्रण’
बता दें कि गत 28 अक्टूबर को इंडिया महागठबंधन ने अपना घोषणा पत्र ‘तेजस्वी प्रण (Tejashwi Pran)’ जारी किया था. महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और VIP चीफ मुकेश सहनी, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा और भाकपा (माले) के दीपांकर भट्टाचार्य ने इसे जारी किया था, जिसमें महागठबंधन की ओर से 20 वादे किए गए हैं. रोजगार, महिला सशक्तिकरण और सामाजिक सुरक्षा को लेकर वादे किए गए हैं.
Mahagathbandhan manifesto for #BiharElection2025: The constitutional rights of all minority communities will be protected. The Waqf Amendment Bill will be put on hold, and the management of Waqf properties will be made more welfare-oriented and beneficial by making them… pic.twitter.com/9LBwVA30PP
— ANI (@ANI) October 28, 2025
महागठबंधन की सरकार बनने पर 20 दिन के अंदर सरकारी नौकरी देने का वादा किया गया है. जीविका दीदी को स्थायी दर्ज और 30 हजार प्रति माह वेतन का वादा भी किया है. साथ ही तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी ने दावा किया है कि वे बिहार को नई दिशा देने के लिए सत्ता में आना चाहते हैं. महागठबंधन ने अगले 30 से 35 साल के बिहार के को ध्यान में रखकर ही वादे किए गए हैं और उम्मीद करते हैं कि बिहार की जनता सेवा करने का मौका जरूर देगी.



 
 










