---विज्ञापन---

OMG! पहले सांप ने युवक को दो बार काटा, फिर युवक ने सांप को तीन बार; किसने जीती जंग?

Nawada Youth Snake Bite Case: सांप के काटने के कारण युवक की मौत...ऐसी खबरें आपने सुनी और पढ़ी होंगी। लेकिन कभी सुना है कि युवक के काटे जाने से सांप की मौत। आपको यकीन ही नहीं होगा। लेकिन ऐसा ही मामला सामने आया है बिहार में। आपको चौंकाने वाली बात बता रहे हैं।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Jul 6, 2024 22:47
Share :
bihar news
युवक के काटने से सांप की मौत।

Bihar News: अक्सर आपने देखा होगा कि सांप के काटने के कारण इंसान की मौत हो जाती है। लेकिन कभी ये नहीं सुना होगा कि इंसान के काटने के कारण सांप की मौत हो जाए। लेकिन बिहार के नवादा में ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां सांप के काटने के कारण युवक की मौत नहीं हुई। बल्कि युवक के काटने से सांप की जान चली गई। जिस युवक को सांप ने काटा, वह अजीब टोटका बता रहा है। इस युवक का कहना है कि अगर आपको सांप 2 बार काट लेता है तो बदले में उसे 3 बार काट लीजिए। वह मर जाएगा और आपको ऊपर जहर का असर नहीं होगा। यानी आपकी जान को कोई खतरा नहीं होगा।

युवक गुस्से में आ गया और आपा खो बैठा

दरअसल सांप ने युवक को काट लिया था। जिसके बाद युवक गुस्से में आ गया और उसने भी सांप को काट लिया। जिसके बाद सांप ने मौके पर ही दम तोड़ लिया। वहीं, युवक को आसपास के लोग रजौली के अस्पताल में ले गए। जहां उसकी हालत डॉक्टरों ने खतरे से बाहर बताई। बता दें कि रजौली थाना एरिया के साथ लगते जंगली इलाके में इन दिनों रेलवे की लाइन बिछाने का काम चल रहा है। रात के समय मजदूर अपने कैंप में सो रहे थे। इसी दौरान संतोष लोहार नामक युवक को एक सांप ने दो बार डस लिया। संतोष लोहार की नींद खुल गई और उसने गुस्से में आकर सांप को लोहे के सरिये से दबोच लिया। इसके बाद उस सांप को तीन बार काटा। जिससे सांप की मौके पर ही मौत हो गई।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:चीन-पाकिस्तान की खैर नहीं, दुश्मन को जवाब देने आ रहा Light Tank जोरावर, जानें इसकी 5 खासियतें

युवक मूल रूप से झारखंड के लातेहार जिले के पांडुका का रहने वाला है। युवक ने कहा कि मेरे गांव में एक टोटका है। अगर आपको सांप एक बार काटे तो उसे छोड़ें नहीं। बदले में आप 2 या 3 बार काट लीजिए। इससे सांप मर जाएगा और उसके जहर का असर आपके ऊपर नहीं होगा। युवक का इलाज करने वाले डॉक्टरों ने कहा कि युवक की हालत खतरे से बाहर है। वहीं, लोगों का कहना है कि सांप जहरीला नहीं होगा। अगर जहरीला होता तो युवक की जान जा सकती थी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:‘दिमाग खाने वाला अमीबा’ कितना खतरनाक? केरल में अब किशोर मिला संक्रमित, 3 बच्चों की हो चुकी मौत

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Jul 06, 2024 10:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें