PM Narendra Modi Reaction On Bihar Government Change : लोकसभा चुनाव होने में अब कुछ महीने ही बाकी हैं और इससे ठीक पहले भाजपा बिहार की सत्ता में भी आ गई है। 2022 में भाजपा से नाता तोड़ने वाले नीतीश कुमार रविवार को फिर भगवा दल के साथ आ गए। इसके साथ ही राज्य में राजद-जदयू के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार के स्थान पर भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए की सरकार बन गई है।
नीतीश कुमार ने आज ही 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से प्रतिक्रिया भी सामने आई है। उन्होंने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा कि बिहार में बनी एनडीए सरकार राज्य के विकास और यहां के लोगों की उम्मीदों को पूरा करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी। इसके साथ ही उन्होंने नीतीश को मुख्यमंत्री और सम्राट चौधरी व विजय सिन्हा को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई भी दी।
बिहार में बनी एनडीए सरकार राज्य के विकास और यहां के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी। @NitishKumar जी को मुख्यमंत्री और सम्राट चौधरी जी एवं विजय सिन्हा जी को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर मेरी बहुत-बहुत बधाई।
मुझे विश्वास है कि यह टीम पूरे…
---विज्ञापन---— Narendra Modi (@narendramodi) January 28, 2024
18 महीने पहले एनडीए से अलग हुए थे नीतीश
प्रधानमंत्री ने आगे लिखा कि मुझे पूरा भरोसा है कि यह टीम पूरे समर्पण भाव से राज्य के लोगों की सेवा करेगी। बता दें कि नीतीश कुमार ने यह कहते हुए आज सुबह इस्तीफा दे दिया था कि विपक्षी इंडिया गठबंधन और महागठबंधन में कुछ ठीक नहीं चल रहा था। बता दें कि महज 18 महीने पहले ही नीतीश ने भाजपा का साथ छोड़ा था और राजद के साथ मिलकर नई सरकार बनाई थी। अब लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उन्होंने फिर पलटी मारी है।
इसे लेकर विपक्षी दलों की कैसी रही प्रतिक्रिया
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने भाजपा को धन्यवाद कहा है कि वह नीतीश की पार्टी जदयू को अपने साथ ले गई है। उन्होंने नीतीश को थका हुआ मुख्यमंत्री बताया और कहा कि उनके पास कोई विजन नहीं है। वहीं कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने नीतीश कुमार की पलटी को लेकर कहा है कि हमें पहले से पता था कि ऐसा होने वाला है। उन्होंने कहा कि राजनीति में इस तरह के ‘आया राम, गया राम’ बहुत सारे हैं।
ये भी पढ़ें: नीतीश की पलटी से कांग्रेस को होगा ज्यादा नुकसान
ये भी पढ़ें: तेजस्वी के साथ ओवैसी ने नीतीश पर भी कसा तंज
ये भी पढ़ें: नीतीश कुमार के साथ गठबंधन पर क्या बोले चिराग