Man who brutally assaulted Dalit woman arrested: पटना (अमिताभ ओझा)। पटना के खुशरूपुर में एक दलित महिला के साथ हुई हैवानियत के मामले में मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दलित महिला ने गांव के ही दबंग पर बकाये पैसे के लिए निर्वस्त्र कर पिटाई करने और उसके बेटे द्वारा शरीर पर पेशाब करने का आरोप लगाया था। यह घटना शनिवार की रात की थी। पटना के खुशरूपुर के मोमिनपुर गांव में एक दलित महिला के साथ गांव के दबंगो ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, पटना के खुशरूपुर के मोमिनपुर गांव में 23 सितंबर को घटना घटी थी।
मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई
घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम 15 मिनट के अंदर पहुंची और मामले की जांच की। इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि महिला से मारपीट और दुर्व्यवहार मामले में मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी कर ली गई है।मुख्य आरोपी प्रमोद सिंह की गिरफ्तारी खुसरूपुर ब्लॉक के पास से मंगलवार की सुबह पटना पुलिस ने की है। वहीं प्रमोद का बेटा अंशु के साथ चार अज्ञात अभियुक्त अब भी फरार हैं।
1500 रुपये के लिए की हैवानियत
वहीं, पुलिस अन्य चार अज्ञात अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। मामले की जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी ने बताया कि डायल 112 को महिला से छेड़खानी और मारपीट का जानकारी मिली थी। इस मामले में कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि 15000 रुपए बाकी था लेकिन महिला ने बताया कि 1500 बाकी था। इस मामलें में पुलिस कार्रवाई कर रही है। प्राप्त जानकारी में इलाके में सूद का बड़ा अवैध कारोबार फैला है, जिसपर पुलिस करवाई करेगी।