---विज्ञापन---

गोपालगंज पहुंचे उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, बोले- आतंकवाद मुक्त क्षेत्र की ओर बढ़ रहा जम्मू-कश्मीर

गोपालगंज से अवधेश कुमार की रिपोर्टः बिहार के गोपालगंज पहुंचे जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने गुरुवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ सालों में बड़ा बदलाव आया है। जम्मू-कश्मीर आतंकवाद मुक्त क्षेत्र की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि सिक्योरिटी फोर्स से बेहतर तालमेल की वजह से आतंकवाद पिछले कुछ सालों […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Mar 17, 2023 07:31
Share :
Lt. Governor Manoj Sinha

गोपालगंज से अवधेश कुमार की रिपोर्टः बिहार के गोपालगंज पहुंचे जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने गुरुवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ सालों में बड़ा बदलाव आया है। जम्मू-कश्मीर आतंकवाद मुक्त क्षेत्र की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि सिक्योरिटी फोर्स से बेहतर तालमेल की वजह से आतंकवाद पिछले कुछ सालों से नियंत्रण में है।

188 आतंकियों का हुआ एनकाउंटर

आतंकवादियों के खिलाफ सेना की कार्रवाई की जानकारी देते हुए उप राज्यपाल ने कहा कि पिछले साल जम्मू-कश्मीर के अंदर 188 आतंकियों का एनकाउंटर हुआ है। इसमें 47 विदेशी आतंकी शामिल हैं। आतंकवादियों के मारे जाने का यह आंकड़ा, अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

---विज्ञापन---

पड़ोसी करता है घुसपैठ की कोशिश

उप राज्यपाल ने कहा कि जितने भी टॉप आतंकी संगठनों के नाम आप जानते हैं, उनके कोई भी कमांडर अब जीवित नहीं बचे हैं उन्होंने पाकिस्तान का नाम लिये बिना कहा, पड़ोसी बार-बार घुसपैठ की कोशिश करता है, लेकिन हमारी सिक्योरिटी फोर्स उनकी कोशिश को नाकाम कर देती है।

पहले की सरकारें शांति खरीदती थीं

उन्होंने कहा कि देश की सोच में काफी अंतर आया है, उप राज्यपाल ने कहा कि पहले जो सरकार हुआ करती थी, वो सरकार जम्मू-कश्मीर के अंदर शांति खरीदने का प्रयास करती थी अब जो देश में सरकार है और जो प्रशासन जम्मू-कश्मीर में है, वह सरकार शांति खरीदने का नहीं, बल्कि शांति स्थायी रूप से स्थापित करने में विश्वास रखती है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Mar 17, 2023 07:31 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें