---विज्ञापन---

लैंड फाॅर जाॅब्स मामलाः कोर्ट ने लालू, राबड़ी से पासपोर्ट जमा कराने को कहा, बिना अनुमति नहीं जा सकेंगे विदेश

Land For Jobs Scam Court Seized Lalu Yadav Rabri Devi Passport: लैंड फाॅर जाॅब्स स्कैम में आज फिर सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने मामले के मुख्य आरोपी लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को पासपोर्ट जमा कराने का आदेश दिया है।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Nov 2, 2023 12:39
Share :
Land For Jobs Scam Court Seized Lalu Yadav Rabri Devi Passport
Land For Jobs Scam Court Seized Lalu Yadav Rabri Devi Passport (pic Credit Google)

Land For Jobs Scam Court Seized Lalu Yadav Rabri Devi Passport: लैंड फाॅर जाॅब्स मामले में गुरुवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई। मामले में कोर्ट ने आदेश देते हुए मामले में शामिल सभी आरोपियों के पासपोर्ट जमा करने के लिए कहा। इतना ही नहीं कोर्ट ने कहा कि विदेश जाने से पहले कोर्ट से इजाजत लेनी होगी। बता दें कि इस मामले में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव आरोपी हैं।

29 नवंबर को होगी अगली सुनवाई

कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 29 नवंबर को मुकर्रर की है। इससे पहले 16 अक्टूबर को मामले की सुनवाई हुई थी। तब कोर्ट ने लालू को राहत देते हुए हर सुनवाई पर पेश होने की छूट दी थी। इसके साथ ही कोर्ट ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को सरकारी दौरे पर विदेश जाने की अनुमति दी थी। कोर्ट ने 50 हजार के निजी मुचलके पर लालू प्रसाद, राबड़ी देवी को इस मामले में जमानत दे दी है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ेंः बिहार में नौकरियों की बहारः आज 1 लाख शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देगी सरकार, तेजस्वी ने क्यों बताया ऐतिहासिक?

पहली बार तेजस्वी यादव का नाम किया शामिल

बता दें कि 22 सितंबर को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने नई चार्जशीट मंजूर की थी। इसके साथ ही कोर्ट लालू, राबड़ी समेत 17 आरोपियों के खिलाफ समन जारी कर 4 अक्टूबर को पेश होने का आदेश दिया था। वहीं इस मामले में कोर्ट ने तेजस्वी यादव के खिलाफ दायर चार्जशीट मंजूर कर ली है। सीबीआई ने इस मामले में पहली बार तेजस्वी यादव को भी आरेापी बनाया है।

---विज्ञापन---

जानें क्या हैं लैंड फाॅर जाॅब्स स्कैम

सीबीआई का आरोप है कि लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री रहते हुए यह घोटाला हुआ था। इसमें लालू परिवार के सदस्यों के नाम पर बड़े स्तर पर सांठगांठ कर नौकरी लेने वाले युवकों से जमीन खरीदी गईं। सीबीआई ने अपनी जांच में पाया कि ये नौकरियां मुंबई, कोलकाता, जयपुर और जबलपुर मंडल में दी गई थी। इस दौरान बिहार में 1 लाख स्क्वायर फीट से ज्यादा की जमीन महज 26 लाख रुपए में खरीदी गई । उस समय की सर्कल रेट के अनुसार इस जमीन की कीमत करीब 4 करोड़ रुपये से अधिक थी।

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Nov 02, 2023 11:58 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें