बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत ठीक नहीं है। दिल्ली एम्स में उनका सफल ऑपरेशन हुआ। पिछले कुछ दिनों से हाथ और कंधे में गंभीर घाव से उन्हें तकलीफ हो रही थी। पटना में इलाज के बाद लालू यादव को शनिवार को दिल्ली एम्स में एडमिट कराया गया, जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनकी सर्जरी हुई। अब लालू यादव की तबीयत कैसी है? इसे लेकर उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने ताजा अपडेट दिया है।
लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बताया कि उनकी तबीयत पहले से बेहतर है, वह डॉक्टरों के निगरानी में हैं। वह एम्स में भर्ती हैं। वह रिकवर जल्दी कर रहे हैं। लालू यादव अंदर से मजबूत हैं। करोड़ों लोगों की दुआएं और प्रार्थना का असर दिख रहा है।
यह भी पढे़ं : ‘मैं संसद में नहीं हूं, अकेला ही काफी था’, वक्फ संशोधन बिल पर लालू यादव ने एम्स से भरी हुंकार
#WATCH पटना (बिहार): आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य के बारे में RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “लालू जी की तबीयत पहले से बेहतर है वह डॉक्टरों के निगरानी में है। वह एम्स में भर्ती हैं। वह रिकवर जल्दी कर रहे हैं। करोड़ों लोगों की दुआएं और प्रार्थना का असर दिख रहा है।” pic.twitter.com/ihDPQy6Gh9
---विज्ञापन---— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2025
कंधे एवं हाथ में घाव से हो रही थी तकलीफ : तेजस्वी यादव
आपको बता दें कि लालू यादव को बुधवार को पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसे लेकर तेजस्वी यादव ने कहा था कि बीपी और न गिर जाए, इसलिए लालू यादव को पारस अस्पताल में एडमिट कराया गया। किडनी का ट्रांसप्लांट हुआ है, हार्ट की सर्जरी हो रखी है। उनके कंधे एवं हाथ में घाव है, जिससे उन्हें दिक्कत हो रही है।
कल शाम को दिल्ली आए थे लालू यादव
स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद लालू यादव को बुधवार की शाम 7 बजे फ्लाइट से दिल्ली लाया गया और इसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया। एम्स में ऑपरेशन के बाद उन्हें आईटीयू में रखा गया और उसके कुछ घंटों के बाद सुधार आने के बाद सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया।
यह भी पढे़ं : लालू प्रसाद यादव की कैसी है तबीयत? तेजस्वी यादव ने दिया अपडेट