Lalu Prasad Yadav offer to Nitish Kumar: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले सियासी बिसात बिछनी शुरू हो गई है। आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने नीतीश कुमार को महागठबंधन में शामिल होने का ऑफर दिया है। उन्होंने कहा नीतीश कुमार के लिए तो हमारे दरवाजे खुले ही हैं। नीतीश को भी खोलकर रखना चाहिए। नीतीश अगर आते हैं तो साथ क्यों नहीं लेंगे। इस पर जेडीयू नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा लालू जी क्या बोलते हैं और क्या नहीं, वो ही जानें।
जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री ने कहा हम लोग एनडीए में हैं और एनडीए में ही रहेंगे। लालू जी क्या बोलते हैं और क्या नहीं, वो ही जानें। इससे पहले पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा था नीतीश कुमार के लिए दरवाजे बंद हैं। जब लालू यादव का बयान आया तो इस पर तेजस्वी ने कहा लालू जी ने यह बात मीडिया को शांत करने के लिए कही थी। आप लोग रोज पूछते हैं तो क्या बोलेंगे? इधर कांग्रेस नेता और विधायक शकील अहमद खान ने नीतीश कुमार को गांधीवादी बताया है। उन्होंने कहा जो भी गांधीवादी हैं, वे हमारे साथ आएंगे। नीतीश कुमार गांधी के सिद्धांतों पर चलते हैं।
लालू के ऑफर पर सीएम ने जोड़े हाथ
इस बीच सीएम नीतीश से गुरुवार को मीडिया ने लालू के ऑफर पर सवाल किया तो उन्होंने हाथ जोड़ लिए। इस दौरान राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा आज शपथ का दिन है, पाॅलिटिकल बातें नहीं करनी चाहिए। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नए साल पर सीएम नीतीश कुमार को बधाई दी। उन्होंने कहा सरकार की विदाई तय है। नए साल में नई सरकार बनाएंगे। इनका यह अलविदा वाला साल है और इनका जाना तय है।
ये भी पढ़ेंः बिहार को 2025 में मिलेगी सड़कों की सौगात, मार्च में शुरू होगा पहला डबल डेकर एलिवेटेड रोड
बीजेपी की प्रतिक्रिया जान लीजिए
वहीं लालू यादव के बयान पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा नीतीश जी लालू जी की नस-नस जानते हैं। कैसे उन्होंने बिहार को लूटा है? लालू डरे हुए हैं कि एनडीए ने उनको लोकसभा चुनाव में हराया था, ये फिर से हरा देंगे।
लालू यादव के करीबी और आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने 24 दिसंबर को खगड़िया में सीएम नीतीश कुमार को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा राजनीति में कोई परमानेंट दोस्त और दुश्मन नहीं होता है। अगर नीतीश कुमार सांपद्रायिक शक्तियों को छोड़कर आएंगे तो हम स्वागत करेंगे। उन्होंने कहा राजनीति में कुछ भी संभव है। हालांकि उनके इस बयान के कुछ दिन बाद ही सीएम ने ऑफर को ठुकरा दिया था।
ये भी पढ़ेंः बिहार में अटके हुए हैं इन 14 हाइवे प्रोजेक्ट के काम; जानिए क्या बोली केंद्र सरकार?