Kishanganj Shameless Teacher: हमेशा से ही गुरु को देवता से पहले और माता-पिता के बाद का दर्जा दिया जाता है। लेकिन बिहार के किशनगंज से गुरु के नाम को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल एक कलयुगी टीचर ने अपनी ही स्टूडेंट से गुरु दक्षिणा के नाम पर ऐसी गंदी डिमांड कर दी की सुनने वाले भी हैरान हो गए हैं और कह रहे हैं कुछ तो शर्म करो। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला।
12वीं की छात्रा से की गंदी डिमांड
ये मामला बिहार के किशनगंज का है जहां पर विकास कुमार नाम के टीचर ने अपनी ही छात्रा के सामने अजीब सी डिमांड रख दी। कोचाधाम प्रखंड के सिंघापी गांव के प्लस टू किसान हाईस्कूल में विकास कुमार पर एक छात्रा ने गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का आरोप है कि शिक्षक ने उसे फोन कर उसे अश्लील बातें की और उससे कहा कि वो उसकी गर्लफ्रेंड बन जाए।
यह भी पढ़ें: फ्लाइट में कितनी उम्र तक बच्चों का नहीं लगता टिकट? जानें एयरलाइन की पॉलिसी
सिलीगुड़ी चलने के लिए कहा
पीड़िता ने बताया कि विकास कुमार ने उससे न सिर्फ अश्लील बातें की और उसे अपनी प्रेमिका बनने के लिए कहा बल्कि सिलीगुड़ी साथ चलने के लिए भी कहा। हालांकि पीड़िता ने उसे इसके लिए कई बार मना भी किया लेकिन वो अपनी गंदी हरकतों से बाज नहीं आया। उसने अपनी हरकतों पर लगाम नहीं लगाई तो छात्रा ने उसकी शिकायत अपने पेरेंट्स से की।
किशनगंज: शिक्षक ने एक छात्रा से फोन पर गर्लफ्रेंड बनने का ऑफर दिया
◆ छात्रा से शिक्षक ने फोन पर अश्लील बातें की, गुरु दक्षिणा में सिलीगुड़ी साथ चलने को कहा
◆ स्कूल की एक शिक्षिका को भी करता था परेशान, शिक्षक के खिलाफ जांच का आदेश#Kishanganj | Kishanganj | #Bihar pic.twitter.com/Kj9V1YIHkg
— News24 (@news24tvchannel) February 12, 2025
अन्य महिला टीचरों ने भी की कंप्लेंट
न सिर्फ छात्रा ने बल्कि स्कूल की अन्य महिला टीचरों ने भी कलयुगी टीचर विकास कुमार के खिलाफ शिकायत की और कहा की उसकी नीयत अच्छी नहीं थी। वो स्कूल की महिला टीचरों के साथ भी ऐसी गंदी हरकत कर चुका है। मामले की गंभीरता को देखते हुए अब आरोपी टीचर विकास कुमार के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
यूजर्स ने कहा शर्म करो
जैसे ही इस शर्मनाक हरकत के बारे में लोगों को पता चला तो उन्होंने भी उसे काफी ट्रोल किया। एक ने लिखा- ऐसे जानवरों को पूरा जिंदगी जेल में सड़ा देना चाहिए। दूसरे ने लिखा- रणवीर इलाहाबादी और समय रैना को ही नहीं पूरे देश को नैतिकता का पाठ पढ़ाने की ज़रूरत है। इसी तरह के कई और भी कमेंट आए हैं।
यह भी पढ़ें: 4 जवान बेटियों को बेरहम मां ने गोलियों से भूना, बनी हत्यारन, एक बेटी लड़ रही जीवन और मौत की लड़ाई