Bihar Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में नेताओं के बयान लगातार सियासी सुर्खियां बटोर रहे हैं। पीएम मोदी से लेकर राहुल गांधी तक सभी नेता 13 मई को होने वाले चौथे चरण के प्रचार में व्यस्त हैं। इस बीच बिहार में गोपालपुर से जेडीयू के बड़बोले विधायक गोपाल मंडल ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए बिहार में 40 में से 34 सीटें ही जीत पाएगा। उन्होंने कहा कि हम सत्य बोलते हैं।
गोपाल मंडल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी मेरी पार्टी के साथ हैं तो उनके खिलाफ हम क्यों बोलेंगे? उन्होंने कहा कि देश के लिए अच्छा काम किया होगा तो 40 की 40 सीटें मिलेगी और अगर देश के लिए अच्छा काम नहीं किए होंगे तो 40 सीटें नहीं मिलेगी। उन्होंने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी प्रभाव कम हुआ है।
Bihar, Bhagalpur: "I speak the truth, I don't lie. The NDA alliance will win 32 seats, not all 40. If good work has been done for the country, then 40 seats will come, otherwise, 40 seats will not come," says JDU leader Gopal Mandal pic.twitter.com/oLYiuanshM
— IANS (@ians_india) May 8, 2024
---विज्ञापन---
भागलपुर सीट से जीतेगी हमारी पार्टी
बता दें कि गोपालपुर विधानसभा सीट भागलपुर जिले में आती है। भागलपुर सीट से जेडीयू ने इस बार अजय मंडल को प्रत्याशी बनाया था। जानकारी के अनुसार गोपाल मंडल इस बार अजय मंडल के प्रचार से नदारद दिखें। इस पर उन्होंने बयान देते हुए कहा कि अजय मंडल ने ना गाड़ी दी और ना ही तेल दिया। हम तो बैठे रह गए। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी भागलपुर सीट से जीत दर्ज करेगी।
ये भी पढ़ेंः प्रियंका गांधी की पीएम मोदी को चुनौती, बोलीं- ‘मेरे भाई के साथ मुद्दों पर बहस करें…हम तैयार’
ये भी पढ़ेंः सैम पित्रोदा ने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, कांग्रेस बोली- अपनी मर्जी से हटे