---विज्ञापन---

Bihar News: एबुंलेंस रोककर हुई जांच तो मरीज की जगह मिला ये सब, रह जाएंगे हैरान

छपरा से जाकिर अली की रिपोर्टः छपरा (Chapra) में शनिवार रात तस्कर (Smuggler) एंबुलेंस (Ambulance) में मरीज के बदले शराब (Wine) लेकर बिहार (Bihar) में घुसने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन उससे पहले ही उत्तरपद्रेश की सीमा पर उत्पाद विभाग (Product Department) की टीम ने पकड़ लिया। एंबुलेंस से टीम ने 88 कार्टून शराब बरामद […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jan 15, 2023 13:26
Share :
Liquor Smuggler

छपरा से जाकिर अली की रिपोर्टः छपरा (Chapra) में शनिवार रात तस्कर (Smuggler) एंबुलेंस (Ambulance) में मरीज के बदले शराब (Wine) लेकर बिहार (Bihar) में घुसने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन उससे पहले ही उत्तरपद्रेश की सीमा पर उत्पाद विभाग (Product Department) की टीम ने पकड़ लिया। एंबुलेंस से टीम ने 88 कार्टून शराब बरामद की जिसका बाजार मूल्य लगभग 10 लाख रुपये है। टीम ने एम्बुलेंस में सवार दोनों युवकों को शराब तस्करी के अपराध में गिरफ्तार करते हुए एम्बुलेंस को जब्त कर लिया।

दो तस्कर गिरफ्तार

उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि शराब हरियाणा से मुजफ्फरपुर ले जायी जा रही थी। शराब के खेप के साथ दो तस्कर भी पकड़े गए है जिनका पहचान विक्की विवान, पिता सुभाष विवान ग्राम बोन्द, थाना दुजाना हरियाणा के रूप में हुई है। जबकि चालक हरियाणा के झज्जर जिला अंतर्गत विरथना गावं निवासी सुमित कुमार पिता मुकेश कुमार बता रहा।

---विज्ञापन---

मुजफ्फरपुर में करनी थी डिलीवरी

घटना के बारे में जानकारी देते हुए उत्पाद विभाग के सुपरिटेंडेंट रजनीश ने बताया कि तस्कर मद्यनिषेध विभाग और पुलिसकर्मियों को भ्रमित करने के लिए अलग अलग तरह का हथकंडा अपना शराब की तस्करी करने की कोशिश में जुटे हुए हैं। पुलिसकर्मी को भ्रमित करने के लिए तस्कर एंबुलेंस का इस्तेमाल कर शराब लेकर आ रहे थे। तभी मांझी चेकपोस्ट पर लगे हैंड हेल्ड स्कैनर से एम्बुलेंस के अंदर रखे शराब को पकड़ लिया गया।

पकड़े गए तस्कर हरियाणा से शराब लेकर मुजफ्फरपुर में डिलीवरी देने वाले थे। एम्बुलेंस में शराब की तस्करी चर्चा का विषय बना हुआ है। तस्कर तस्करी के लिए रात्रि में बॉर्डर पार कर रहे है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Jan 15, 2023 01:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें