---विज्ञापन---

बिहार के बेतिया में अंधाधुंध फायरिंग, 4 को लगी गोली, एक आरोपी गिरफ्तार

पटना: बिहार में फिर से गोलीबारी हुई है। पश्चिम चंपारण जिले के मुख्यालय बेतिया से 20 किलोमीटर दूर योगापट्टी थाना इलाके के गोलाघाट डुमरी अहिरौली गांव में गुरुवार सुबह अपराधियों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर दी। फायरिंग में चार लोगों को गोली लगी है। अभी पढ़ें – Bareilly News: रात में रेस्त्रां नहीं खोला तो मंत्री […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Oct 14, 2022 12:04
Share :
UP News, Kasgunj News, Crime News, Viral News, Uttar Pradesh News
प्रतीकात्मक तस्वीर।

पटना: बिहार में फिर से गोलीबारी हुई है। पश्चिम चंपारण जिले के मुख्यालय बेतिया से 20 किलोमीटर दूर योगापट्टी थाना इलाके के गोलाघाट डुमरी अहिरौली गांव में गुरुवार सुबह अपराधियों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर दी। फायरिंग में चार लोगों को गोली लगी है।

अभी पढ़ें Bareilly News: रात में रेस्त्रां नहीं खोला तो मंत्री के भतीजे ने की तोड़फोड़, कार से कर्मचारियों को कुचलने की कोशिश

ग्रामीणों ने एक अपराधी को पिस्टल सहित पकड़ लिया है। योगापट्टी पुलिस गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ कर रही है। घायलों में डुमरी पंचायत के वार्ड सदस्य राजा बाबू पटेल, उनके भाई विजय कुमार पटेल, ग्रामीण सुधन मांझी व रुस्तम मियां जख्मी हुए हैं। राजा बाबू पटेल को गले मे गोली लगी है।

अस्पताल में राजा बाबू पटेल ने बताया कि वे अपने भाइयों के साथ घर के दरवाजे पर बैठे थे। इसी दौरान बाइक से एक अपराधी आया और फायरिंग शुरू कर दी। उसने अपने चेहरे को कपड़े से ढक रखा था। गोली उनके गले में लग गई।

अभी पढ़ें प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Oct 13, 2022 12:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें