Gaya Couple Beaten Matter: बिहार के गया से अजीबो- गरीबों के मामला सामने आया है। गया के आमस थाना क्षेत्र में एक प्रेमी जोड़े ने मंदिर में शादी कर ली। इस शादी से गांव के कुछ लोग गुस्सा गये। शादी की वजह से गुस्सायें लोगों ने प्रेमी युगल के साथ मारपीट की। फिर दोनों के जबरदस्ती बाल कटवा दिए। इतने से भी जब मन नहीं भरा तो प्रेमी युगल को अर्धनग्न कर गांव को छोड़ने का दबाव बनाया।
दोनों ने आपसी रजामंदी से की शादी
प्रेमी युगल ने पुलिस को बताया कि दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे। दोनों ने आपसी सहमति से शादी करने का फैसला किया। लेकिन दोनों के परिजन शादी के लिए तैयार नहीं थे। दोनों ने घरवालों की बिना रजामंदी के गांव के एक मंदिर में शादी कर ली। जब यह बात गांव के लोगों को पता चली,तो गांव के कुछ लोगों ने नागवार गुजरी। इनलोगों ने प्रेमी जोड़े से साथ ऐसा किया जो किसी ने सोचा तक नहीं होगा।
आराजक तत्वों ने की शर्मनाक हरकत
प्रेमी जोड़े की शादी से गुस्सायें गांव के कुछ लोगों पहले प्रेमी जोड़े के साथ बदसलूकी की। फिर जबरदस्ती दोनों के बाल काट दिए। दोनों को पूरे गांव के सामने मारपीटा भी गया लेकिन किसी ने कुछ नहीं कहा। जब आरोपियों का इससे भी मन नहीं भरा तो दोनों को अर्धनग्न करने के बाद गांव से बाहर जाने को कहा। साथ ही धमकी दी, कि अगर दोनों वापस गांव आते हैं, तो लड़की के बाप को भी सजा दी जाएगी।
पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया
आमस थाना क्षेत्र के बेला बिगहा गांव में हुई इस मामलें मे पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पूरे मामले की जांच कर रही है।