Watch Video: बिहार से खाकी को शर्मसार कर देने वाला वीडियो सामने आया है। यहां दो पुलिसवालों का बीच रास्ते में गुत्थम-गुत्था और डंडों से एक दूसरे को पीटते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उधर, मामला सामने आने पर अधिकारियों ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई कर दी है। सामने आया है कि अवैध कमाई के हिसाब-किताब को लेकर दोनों में विवाद हुआ था।
डायल 112 में तैनात हैं दोनों पुलिस वाले
जानकारी के मुताबिक ये मामला बिहार के नालंदा जिले का है। यहां के सोहराराय हॉल्ट के पास एक डायल 112 की गाड़ी खड़ी हुई थी। बताया गया है कि इसी गाड़ी पर तैनात बिहार पुलिस के दो पुलिसवाले आपस में भिड़ गए। बीच सड़क पर हुई इस मारपीट को देखकर भीड़ जमा हो गई। किसी शख्स ने अपने मोबाइल से दोनों पुलिस वालों का वीडियो शूट कर लिया।
बिहार के नालंदा जिले में पुलिस वाले कुछ इस तरह से आपस में हिसाब-किताब करते हुए…@BiharPoliceCGRC @bihar pic.twitter.com/2Z4bx0Msoa
— Amit Kasana (@amitkasana6666) September 18, 2023
इसलिए हुई दोनों में लड़ाई
वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले दोनों पुलिस वाले हाथों से लड़ाई कर रहे हैं। इसके बाद एक पुलिस वाला गाड़ी में से डंडा निकाल कर लाता है तो दूसरा पुलिस वाला एक पेड़ से डंडा तोड़ लेता है। इसके बाद दोनों में जमकर मारपीट होती है। उधर वीडियो पूरे जिले में वायरल हो गया। जैसे ही ये मामला पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में आया वैसे ही हड़कंप मच गया। जांच में सामने आया है कि अवैध खनन और शराब के पैसों को लेकर दोनों में विवाद हुआ था।
अधिकारियों ने की कार्रवाई
वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए नालंदा पुलिस की ओर से कहा गया है कि दोनों पुलिस कर्मियों को पुलिस लाइन भेजा गया है। साथ ही दोनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश भी दिए गए हैं। बताया गया है कि दोनों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
बिहार की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-
Edited By