Controversial Statement on Ramcharitmanas : नीतीश कुमार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर हिंदुत्व, हिंदू और सनातन धर्म के खिलाफ बयानबाजी को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। इसी कड़ी ने आरजेडी कोटे से बिहार के शिक्षा मंत्री का ओहदा संभाल रहे प्रोफेसर चंद्रशेखर एकबार फिर रामचरितमानस को लेकर विवादित टिप्पणी की है। उन्होने रामचरितमानस को उन्माद पैदा करने वाली किताब बताया है।
प्रोफेसर चंद्रशेखर एक बार फिर सनातन और हिंदूओं की आस्था को आहत करने वाला बयान दिया है। प्रोफेसर चंद्रशेखर ने रामचरितमानस को पोटैशियम साइनाइड बताया है। आपको पोटैशियम साइनाइड एक ऐसा जहरीला पदार्थ है, जिसे जीभ पर रखने मात्र से व्यक्ति की मौत हो जाती है।
अपनी बातों का सर्मथन करते हुए प्रोफेसर चंद्रशेखर ने कहा कि अगर आपको 55 तरह के पकवान परोस जाएं, लेकिन उसमें थोड़ा सा पोटैशियम साइनाइड डाल दिया जाए तो क्या आप क्या करेंगे, उस भोजन को ग्रहण करेंगे ?
हिंदी दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने कहा कि रामचरितमानस में पोटैशियम साइनाइड है, यह जब तक रहेगा वो तब तक इसका विरोध करते रहेंगे। नीतीश के मंत्री यहीं नहीं रूके उन्होंने रामचरितमानस के अरण्य कांड की चौपाई ‘पूजहि विप्र सकल गुण हीना, शुद्र न पूजहु वेद प्रवीणा’ को लेकर भी अभद्र टिप्पणी की।
शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर यहीं नहीं रूके रामचरितमानस को पोटैशियम साइनाइड बताते हुए उन्होंने कहा कि इसके लिए उनकी जुबान काटने के लिए 10 करोड़ रुपये का इनाम भी रखा जा सकता है। उन्होंने कहा अगर जुबान करोड़ की होगी तो गला कितने का होगा।’
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें