Earthquake Tremors Felt In Bihar Many Districts: बिहार में रविवार सुबह कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.3 मापी गई। फिलहाल, भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। जानकारी के मुताबिक, राजधानी पटना के अलावा पश्चिमी चंपारण, छपरा, सीवान, गोपालगंज और नेपाल के सीमावर्ती इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए।
उधर, नेपाल में भी रविवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिपोर्ट के मुताबिक, आज सुबह काठमांडू घाटी और आसपास के जिलों में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंप निगरानी और अनुसंधान केंद्र के अनुसार, भूकंप के झटके सुबह 7:39 बजे महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र धाडिंग जिले में था। रिपोर्ट में बताया गया कि भूकंप के झटके बागमती और गंडकी प्रांत के अन्य जिलों में भी महसूस किए गए। भूकंप से किसी भी तरह की क्षति या फिर किसी के हताहत की कोई रिपोर्ट नहीं है।
Earthquake of Magnitude:5.3, Occurred on 22-10-2023, 07:24:20 IST, Lat: 27.92 & Long: 84.71, Depth: 10 Km ,Region:Nepal for more information Download the BhooKamp App https://t.co/JkkF7gQNxr @Indiametdept@ndmaindia@Dr_Mishra1966@KirenRijiju@Ravi_MoES pic.twitter.com/NAgY4KsPmE
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) October 22, 2023
---विज्ञापन---
रिपोर्ट के मुताबिक, नेपाल में भूकंप आना आम बात है। नेपाल उस पर्वत श्रृंखला पर स्थित है, जहां तिब्बती और भारतीय टेक्टोनिक प्लेटें मिलती हैं और हर सदी में एक-दूसरे के करीब दो मीटर आगे बढ़ती हैं, जिसके परिणामस्वरूप दबाव बनता है, जिसके बाद भूकंप आता है।
बता दें कि 2015 में नेपाल में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसके बाद करीब 9,000 लोग मारे गए थे। नेपाल सरकार की पीडीएनए की रिपोर्ट में कहा गया है कि नेपाल दुनिया का 11वां सबसे अधिक भूकंप वाला देश है।