---विज्ञापन---

बिहार

छावनी में तब्दील मोकामा, दुलारचंद यादव का हुआ पोस्टमार्टम; अंतिम संस्कार के दौरान फायरिंग की खबर को पुलिस ने बताया अफवाह

बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान मोकामा विधानसभा क्षेत्र के घोसवरी इलाके में गुरुवार को दुलारचंद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस चौंकाने वाली घटना ने मोकामा के राजनीतिक माहौल को पूरी तरह से गरमा दिया है. अब स्थानीय प्रशसन और चुनाव आयोग के सामने क्षेत्र में कानून और व्यवस्था बनाए रखना एक बड़ी चुनौती बन गया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Versha Singh Updated: Oct 31, 2025 19:50

बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान मोकामा विधानसभा क्षेत्र के घोसवरी इलाके में गुरुवार को दुलारचंद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस चौंकाने वाली घटना ने मोकामा के राजनीतिक माहौल को पूरी तरह से गरमा दिया है. अब स्थानीय प्रशसन और चुनाव आयोग के सामने क्षेत्र में कानून और व्यवस्था बनाए रखना एक बड़ी चुनौती बन गया है.

दुलारचंद यादव का हुआ पोस्टमार्टम

मिली जानकारी के अनुसार, मेडिकल बोर्ड की उपस्थिति में दुलारचंद यादव का पोस्टमार्टम कराया गया. उसके बाद शव को बाढ़ स्थित उनके आवास पर रखा गया है. जहां उनके अंतिम संस्कार की तैयारियां हो रही हैं.

---विज्ञापन---

पटना के ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि अंतिम संस्कार होने तक पुलिस भी मौके पर तैनात रहेगी. मामले में अब तक कुल 3 प्राथीमिकी दर्ज की जा चुकी हैं. अगर साक्ष्य मिला तो अनंत सिंह की गिरफ्तारी भी हो सकी है. पुलिस के अनुसार, मामले में जैसे जैसे साक्ष्य सामने आ रहे हैं वैसे-वैसे लोगों की गिरफ्तारी की जा रही है.

ECI ने मोकामा में हुए हत्याकांड़ पर मांगी रिपोर्ट

मिली जानकारी के अनुसार, भारत निर्वाचन आयोग ने मोकामा हत्याकांड के संबंध में डीजीपी से रिपोर्ट मांगी है. बता दें कि कल मोकामा में चुनाव प्रचार के दौरान दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी में दुलारचंद यादव की मौत हो गई थी.

---विज्ञापन---

फायरिंग की खबरों को पुलिस ने बताया अफवाह

कुछ समाचार माध्यमों द्वारा यह प्रसारित किया जा रहा है कि मोकामा में दुलारचंद यादव की अंतिम संस्कार यात्रा के दौरान फायरिंग हुई है. जिला प्रशासन, पटना यह स्पष्ट करता है कि फायरिंग जैसा समाचार पूर्णतः अपुष्ट एवं तथ्यों के विपरीत है. इस तरह की कोई भी घटना घटित नहीं हुई है. जिलाधिकारी, पटना एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना स्वयं मोकामा तथा बाढ़ क्षेत्रों में कैम्प किए हुए हैं. आम जनता से अपील है कि वे किसी भी प्रकार की अपवाहों पर ध्यान न दें.

मोकामा हत्याकांड पर पटना ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने कहा, ‘पत्थरबाजी और हमले से जुड़ी एक हालिया घटना में तीन एफआईआर दर्ज की गई हैं. पोस्टमार्टम के बाद मृतक के पार्थिव शरीर को अंतिम यात्रा पर ले जाया गया, पहले उनके घर और फिर घाट पर ले जाया गया. लगातार पुलिस बल तैनात है. मृतक का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड के तीन डॉक्टरों द्वारा किया गया. मृतक के पोते ने कुल पांच आरोपियों की पहचान की है, जबकि एक अन्य आवेदन में छह आरोपियों के नाम हैं. पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. घटनास्थल पर पथराव की घटना से संबंधित अब तक दो गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. विभिन्न साक्ष्यों और अन्य गवाहियों का उपयोग करते हुए जांच जारी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट कल आने की उम्मीद है, जिससे मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा.

कौन थे दुलारचंद यादव?

दुलारचंद यादव की गिनती मोकामा-टाल क्षेत्र के उन गिने-चुने लोगों में होती थी जिनकी क्षेत्रीय राजनीति पर गहरी पकड़ थी. उन्हें एक समय लालू प्रसाद यादव के करीबी माने जाने वाले राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेताओं में शामिल किया जाता था. हालांकि, बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में उन्होंने अपनी दिशा बदल ली थी और जन सुराज के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी उर्फ लल्लू मुखिया का खुलकर समर्थन कर रहे थे. क्षेत्र के सामाजिक-जातीय समीकरणों को समझने के लिए उनकी सलाह हमेशा से महत्वपूर्ण रही थी.

यह भी पढ़ें- लालू यादव के करीबी की हत्या का चश्मदीद आया सामने, मोकामा में किसने और कैसे मारा दुलारचंद यादव को?

First published on: Oct 31, 2025 07:50 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.