doctor and bJP MLA clash in hospital: बिहार में बीजेपी विधायक ने सरकारी अस्पताल के डॉक्टर पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की। मरीज को उचित व्यवस्था न मिलने पर दूसरे अस्पताल में रेफर करने पर विवाद शुरू हुआ था। डॉक्टर ने विधायक और उनके समर्थकों पर हमला करने का आरोप लगाया, वहीं विधायक ने अपने पक्ष में बताया कि मैं सिर्फ अपने मरीज के बारे में डॉक्टर से बात करने अस्पताल गया था। लेकिन डॉक्टर ने मेरी बात नहीं सुनी और मेरे और मरीज के साथ दुर्व्यवहार करने लगे।
मामला बिहार के मुंगेर सरकारी अस्पताल का है। डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि इमरजेंसी वार्ड में एक न्यूरो का मामला आया था, मैंने उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। इस पर मरीज के परिजनों ने मुझसे विधायक से बात करने के लिए कहा, मैंने बात करने से मना कर दिया। दूसरी तरफ फोन पर मौजूद विधायक ने मेरा पूछा , मैंने अपना नाम बताने से मना किया। मैने मरीज के परिजनों को समझाया, कि मैने अपना काम पूरा कर दिया। अब आप मरीज को हायर सेंटर ले जाए। फिर मैं अपने केबिन में आ गया।
मरीज को रेफर करने पर हुई थी बहस
कुछ समय बाद विधायक प्रवण कुमार अपने समर्थकों सहित अस्पताल आ गये और शोर करते हुए आपातकालीन वार्ड में घुस गये। और मेरे साथ मारपीट करने लगे। जब मैने उनको समझाने की कोशिश की, तो विधायक ने मेरी गर्दन दबाने की कोशिश की। मैने उनको बताया कि उनके मरीज न्यूरो रोगी है। और अस्पताल में न्यूरो मरीज के लिए दवा नहीं है, इसलिए मैने उन्हे हायर सेंटर रेफर कर दिया। इसके बाद विधायक और उनके समर्थक मुझे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देते हुए अस्पताल से चले गये।
विधायक ने अपने पक्ष में कहा-
वहीं दूसरी ओर, विधायक ने पुलिस को बताया कि मै डॉक्टर को धमका नही रहा था। मैं अस्पताल में एक मरीज के बारे में सुझाव लेने के लिए डॉक्टर से बातचीत करना चाहता था, लेकिन उसने मुझसे बात करने से इनकार कर दिया। विधायक ने पुलिस को बताया कि डॉक्टर ने मेरे और मरीज के साथ दुर्व्यवहार किया। मैंने डॉक्टर के साथ किसी प्रकार की अभ्रदता नहीं की है।