---विज्ञापन---

बिहार

‘छाती पर चलेगा बुलडोजर’, लखीसराय में हमले के बाद भड़के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा

बिहार के लखीसराय में उपमुख्यमंत्री और भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा की कार पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि हमलावरों ने पत्थर और गोबर फेंके तथा “मुर्दाबाद” के नारे लगाए. विजय सिन्हा ने इस घटना के लिए राजद समर्थकों को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि एनडीए सत्ता में आ रही है, इन गुंडों के छत पर बुलडोजर चलेगा. उन्होंने बताया कि उनके पोलिंग एजेंट को भी मतदान केंद्र से भगा दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Nov 6, 2025 15:52
बिहार उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा

Bihar Assembly Election 2025: उपमुख्यमंत्री और लखीसराय निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा की कार पर कुछ लोगों ने हमला किया है. इसके साथ ही चप्पल फेंकने और मुर्दाबाद के नारे लगाए जाने की भी बात सामने आ रही है. इस घटना से विजय सिन्हा बेहद नाराज़ दिखाई दिए. उन्होंने हमलावरों को राजद के गुंडे बताते हुए कहा कि एनडीए सत्ता में आ रही है, इनके छत पर बुलडोज़र चलेगा.

समाचार एजेंसी ANI से बातचीत करते हुए उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि ये आरजेडी के गुंडे हैं. एनडीए सत्ता में आ रही है, इनके छत पर बुलडोज़र चलेगा. ये गुंडे मुझे गांव में जाने नहीं दे रहे हैं. विजय सिन्हा जीतने वाले हैं. विजय सिन्हा ने आरोप लगाया कि मेरे पोलिंग एजेंट को भगा दिया गया और उसे वोट नहीं देने दिया.

उन्होंने यह भी कहा कि जब वह अपने निर्वाचन क्षेत्र के खोरियारी गांव गए थे तो उनकी कार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) समर्थकों ने घेर लिया. पत्थर और गोबर फेंकने के साथ ही मुर्दाबाद के नारे लगाए. घटना के तुरंत बाद विजय सिन्हा ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) से फोन पर बात की. इसके बाद पुलिस फोर्स उपमुख्यमंत्री के पास पहुंची.

First published on: Nov 06, 2025 03:52 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.