Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान के तहत लखीसराय में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बिहार में जंगलराज और गुंडाराज की वापसी नहीं होने देंगे. एनडीए ही सुशासन और विकास की गारंटी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने विकास और सुशासन की नई मिसाल कायम की है.
जहां एनडीए, वहां सुशासन और विकास
लखीसराय से एनडीए प्रत्याशी और बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह चुनाव सुशासन बनाम जंगलराज का है. आज जहां एनडीए है वहां सुशासन और विकास है. वहीं, जंगल राज और गुंडाराज, यह RJD और कांग्रेस की खानदानी पहचान है. जिन लोगों ने बिहार को लूटा, जो खानदानी लुटेरे हैं, आज वह खानदानी माफिया को शागिर्द बनाकर फिर से बिहार में जंगल राज लाना चाहते हैं. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में बिहार आज विकास के पथ पर अग्रसर है. उन्होंने कहा कि पिछले दो दशकों में बिहार ने सड़क, रेल, एयरपोर्ट और वॉटरवे के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है. योगी ने कहा कि अब बिहार में बनने वाले उत्पाद चाहे मखाना हो या वेजिटेबल वैश्विक बाजार में अपनी पहचान बना रहे हैं. किसान और व्यापारी दोनों आत्मनिर्भर बन रहे हैं.
एनडीए सरकार ने बिहार में कानून-व्यवस्था को किया मजबूत
मुख्यमंत्री योगी ने राजद और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 1990 से 2005 तक का दौर बिहार के इतिहास का सबसे काला अध्याय था. उन्होंने कहा कि वंशवाद और परिवारवाद ने बिहार की पहचान को धूमिल किया. विकास का पैसा लूट लिया गया, गरीब और नौजवान ठगा गया. योगी ने कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार में कानून-व्यवस्था को मजबूत किया, बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित की और युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए.
मोदी सरकार ने गरीबों के घरों में जगमगाई खुशियां
योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या और सीतामढ़ी के धार्मिक संबंधों का उल्लेख करते हुए कहा कि अब अयोध्या में भगवान राम का मंदिर और सीतामढ़ी में माता जानकी का मंदिर दोनों बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि 6,155 करोड़ रुपये की लागत से अयोध्या से सीतामढ़ी तक फोरलेन सड़क का निर्माण हो रहा है. यह काम राजद और कांग्रेस कभी नहीं कर सकती थी. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में गरीबों के जीवन में नई रोशनी आई है. उन्होंने बताया कि 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन, 50 करोड़ लोगों को 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा, 12 करोड़ घरों में शौचालय, 4 करोड़ घरों में आवास, 3 करोड़ घरों में बिजली कनेक्शन और 12 करोड़ बहनों को उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन देकर भारत में रामराज्य की झलक दिखाई गई है.
बिहार में अब विकास रुकेगा नहीं
योगी ने कहा कि जिन लोगों ने कभी चारा घोटाला किया, जातीय हिंसा कराई और गरीबों के हक पर डकैती डाली, उन्हें अब जनता पहचान चुकी है. उन्होंने कहा कि अब बिहार एलईडी की दूधिया रोशनी में जगमगा रहा है, लालटेन के अंधेरे का युग खत्म हो चुका है.
यह भी पढ़ें- ‘बिहार में जाति पर नहीं लड़ेंगे चुनाव’, क्या है केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी की रणनीति?










