Chirag Paswan On Bihar Election 2025 : लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने रविवार को बाबू वीर कुंवर सिंह की धरती आरा से अपना चुनावी शंखनाद किया। उन्होंने शाहाबाद की सात जिलों से आए समर्थकों के सामने कहा कि वे बिहार में एनडीए की मजबूती के लिए सभी 243 सीटों पर चिराग पासवान बनकर चुनाव लड़ूंगा। कार्यकर्ताओं ने बिहार का सीएम कैसा हो चिराग पासवान जैसा हो का नारा लगाया। बिहार चुनाव लड़ने पर यह उम्मीद थी कि आज वे खुलासा करेंगे, लेकिन उन्होंने कह दिया कि इस मुद्दे पर फैसला जनता और पार्टी को तय करना है।
आरा के रमना मैदान में लोजपा रामविलास के इस कार्यक्रम का नाम नव संकल्प महासभा दिया गया था, जिसमें शाहाबाद के सात जिलों के समर्थक शामिल हुए थे। चिराग पासवान को छोड़ दे तो सभी नेताओं ने बिहार विधानसभा में चिराग पासवान की उम्मीदवारी की वकालत की। चिराग पासवान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह साल बिहार के लिए सबसे महत्वपूर्ण साल है। हम लोग बिहार विधानसभा चुनाव के दहलीज पर हैं। कई राजनीतिक दल आपके पास आएंगे कई लोक लुभावनी वादे करेंगे। दिल्ली के एक नेता आते हैं और हमारे बिहार को अपराध की राजधानी बताते हैं, जबकि उनकी पार्टी कांग्रेस ने लंबे समय तक केंद्र और बिहार में शासन किया।
यह भी पढ़ें : बिहार में लोजपा रामविलास की चुनावी शंखनाद, 5 जिलों में ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे चिराग पासवान
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी से जरूर पूछना- जब जंगल राज की बात होती है तो वो सिर्फ लालू का राज नहीं बल्कि उसमें कांग्रेस राज भी था। कर्पूरी ठाकुर जिन्होंने सही मायने में सामाजिक न्याय को स्थापित किया था, जबकि इसी कांग्रेस ने कर्पूरी ठाकुर को हटाने का काम किया है। मौजूदा पीढ़ी को जानना जरूरी है कि 80 के दशक में जब कांग्रेस की सरकार थी, एक के बाद एक नरसंहार हुआ था। दलितों पिछड़ों की हत्या हुई थी, उसके बाद जब 90 का दौर आया था, तब लालू की सरकार में नरसंहार का दौर आया।
चिराग पासवान ने कहा कि ये सिर्फ 15 साल की बात नहीं है, बल्कि कांग्रेस और आरजेडी का 25 सालों का जंगलराज है। जब कांग्रेस की सरकार थी तो संसद में बाबा साहब की एक प्रतिमा तक नहीं लगवाई, जबकि एक ही परिवार के तीन-तीन सदस्यों की प्रतिमा थी। उनकी प्रतिमा वीपी सिंह की सरकार में रामविलास पासवान के कारण लगी थी, लेकिन उनके परिजन आज बाबा साहब पर राजनीति करते हैं। बाबा साहब हो या कर्पूरी ठाकुर दोनों को सम्मान देने का काम पीएम नरेंद्र मोदी ने किया।
यह भी पढ़ें : ‘बिहार में चुनाव हारने वाली है कांग्रेस’, राहुल गांधी के बयान पर चिराग पासवान का तंज
उन्होंने कहा कि बिहार में आज डबल इंजन की सरकार है। यहां ऐसा इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किए जा रहे हैं, ताकि बिहार के किसी युवा को नौकरी और पढ़ाई के लिए कहीं बाहर जाने की जरूरत न पड़े। बिहार में कुछ लोगों ने चिराग पासवान को खत्म करने के लिए बड़ी साजिशें रचीं। मुझे तोड़ने के लिए मेरे परिवार तक को तोड़ा। मुझे घर से निकाला गया, लेकिन चिराग नहीं हारा, क्योंकि चिराग एक शेर का बेटा है।