---विज्ञापन---

Chapra News: अपहृत राजद नेता सुनील राय बरामद, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी

Chapra News: छपरा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से मंगलवार सुबह युवा राजद के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील राय का कार्यालय के गेट के बाहर से अपहरण कर लिया गया था। अपहरण के 19 घंटे बाद राजद नेता को पुलिस ने बरामद कर लिया है। मामले में पुलिस ने 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Mar 15, 2023 16:50
Share :
Kidnapped Rjd Leader

Chapra News: छपरा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से मंगलवार सुबह युवा राजद के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील राय का कार्यालय के गेट के बाहर से अपहरण कर लिया गया था। अपहरण के 19 घंटे बाद राजद नेता को पुलिस ने बरामद कर लिया है। मामले में पुलिस ने 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस ने अपहरण में प्रयुक्त स्काॅर्पियों को भी बरामद कर लिया है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस देर रात तक छापेमारी में जुटी रही।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – Bihar Board 12th Result 2023 Live: ये रहा वो एकमात्र लिंक, जिसमें जारी होगा BSEB 12वीं का परिणाम, डेट कन्फर्म!

कुछ इस तरह हुआ था अपहरण

राजद नेता सुनील राय सुबह चार बजे उठकर टहलने की तैयारी कर रहे थे, इसी बीच उनके फोन पर किसी का कॉल आया और वह अपने घर से सौ मीटर दूर स्थिति कार्यालय के गेट पर जाकर खड़े हो गये। सुबह 4.30 बजे कार्यालय के गेट से कुछ दूर पहले एक स्कॉर्पियो आकर रुकी, जिसमें बैठे लोगों ने बाहर निकलकर सुनील राय को अपने पास बुलाया। अपहरणकर्ताओं व सुनील राय में कुछ देर झड़प भी हुई।

इसके बाद अपराधी जबरदस्ती उन्हें स्कॉर्पियो में बैठाकर फरार हो गये। प्रत्यक्षदर्शी पड़ोस की एक महिला ने परिजनों को इसकी सूचना दी तो परिजनों ने पुलिस को अपहरण की सूचना दी। यह पूरा वाक्या सीसीटीवी में कैद हो गया था।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें 

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Mar 15, 2023 01:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें