बिहार पुलिस को चंदन मिश्रा हत्याकांड में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बंगाल से 6 आरोपियों को अरेस्ट किया है। इसमें मुख्य आरोपी तौसीफ अभी भी फरार चल रहा है। आरोपी चंदन मिश्रा का मर्डर 3 दिन पहले हुआ था। पटना पुलिस की संयुक्त टीम और एसटीएफ ने मिलकर सर्च ऑपरेशन चलाया। जिसमें उन्हें बड़ी सफलता मिली और 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस हत्या के बाद से ही बिहार पुलिस काफी एक्टिव मोड में काम कर रही है। आरोपियों की हर एक एक्टिविटी पर पुलिस की नजर बनी हुई थी।
पटना हत्याकांड का CCTV वीडियो आया सामने
---विज्ञापन---◆ हाथ में हथियार लिए अपराधी नजर आये, अस्पताल में घुसकर गोली मारी
◆ बदमाशों ने चंदन मिश्रा को मारी गोली #Patna #CrimeNews | Patna CCTV Murder Case Chandan Mishra pic.twitter.com/2BYnpZtAUm
— News24 (@news24tvchannel) July 17, 2025
फिलहाल, इस मामले में हर जगह छापेमारी चल रही है। पुलिस ने बंगाल से कुछ की गिरफ्तारियां कर ली हैं, लेकिन इसमें मुख्य आरोपी तौसीफ अभी भी फरार चल रहा है। पुलिस ने चारों तरफ अपनी टीम लगाई हुई है। चंदन मिश्रा हत्या में तौसीफ उर्फ बादशाह, नीलेश, सूर्यमान, बलवंत, अभिषेक, मन्नु सिंह, नीशू समेत 10 और लोगों के नाम सामने आए थे। पुलिस काफी तेजी से मॉनिटरिंग कर रही थी। पुलिस हर एक कॉल्स की डिटेल निकालकर लगातार जानकारी जुटी रही थी। अभी पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने में लगी हुई है।
कब हुई थी चंदन मिश्रा की हत्या ?
चंदन मिश्रा कुछ दिन पहले पैरोल पर बाहर आया था। पटना के पारस अस्पताल में अपना इलाज करवा रहा था। गुरुवार सुबह मुख्य आरोपी तौसीफ समेत 5 लोग अस्पताल के अंदर आए। फिर उन्होंने प्राइवेट वार्ड में जाकर ताबड़तोड़ गोलियां चंदन पर चला दीं। चंदन की मौके पर ही मौत हो गई थी। इस हत्याकांड के बाद से ही पुलिस और प्रशासन पर सवाल उठ रहे थे।
हत्याकांड का मुख्य आरोपी फरार
तौसीफ उर्फ बादशाह को पहले ही छापेमारी की खबर लग गई थी। इसलिए वो वहां से भागने में कामयाब रहा। फिलहाल, पुलिस के बड़े अधिकारी लगातार इस मामले पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। पुलिस के अनुसार, जल्द ही इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में होगा।
ये भी पढ़ें- चंदन मिश्रा हत्याकांड : पूछताछ में बड़ा खुलासा, शेरू सिंह के गुर्गे ने जेल से रची थी साजिश