केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए कई लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के एक महाप्रबंधक और एक निजी कंस्ट्रक्शन कंपनी के महाप्रबंधक समेत 4 आरोपियों को 15 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद, आरोपियों के ठिकानों पर कार्रवाई करते हुए CBI ने लगभग 1 करोड़ 18 लाख रुपये नकद भी बरामद किए हैं।
NHAI के पटना महाप्रबंधक गिरफ्तार
सूत्रों के अनुसार, CBI ने इस मामले को लेकर 22 मार्च को एक FIR दर्ज की थी, जिसमें NHAI से जुड़े छह अधिकारियों सहित 12 लोगों को आरोपी बनाया गया था। इसी आधार पर यह बड़ी कार्रवाई की गई। NHAI के पटना महाप्रबंधक रामप्रीत पासवान को 15 लाख रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार किया गया है, जबकि कंस्ट्रक्शन कंपनी रामकृपाल सिंह कंस्ट्रक्शन के जीएम सुरेश महापात्र को घूस देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
कई ठिकानों पर हुई छापेमारी
इसके बाद, आरोपियों के पटना, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, रांची, पूर्णिया और वाराणसी स्थित ठिकानों पर छापेमारी की गई, जहां से लगभग 1.18 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए हैं। सूत्रों के अनुसार, यह रिश्वत एक बिल को पास कराने के एवज में दी जा रही थी। रामकृपाल सिंह कंस्ट्रक्शन, बिहार और झारखंड की एक बड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनी है, जिसके पास NHAI के अलावा बिहार और झारखंड सरकार में करोड़ों के प्रोजेक्ट्स हैं।
सीबीआई को जानकारी मिली कि निजी कंपनी के जीएम ने घूस की रकम का इंतजाम करने के बाद एनएचएआई के आरोपी जीएम रामप्रीत पासवान को रिश्वत देने के लिए 22 मार्च का दिन चुना है और स्थान उनका आवास ही तय किया गया। इसके बाद CBI ने जाल बिछाया और NHAI के आरोपी जीएम और निजी कंपनी के आरोपी जीएम (रिश्वत देने वाले) को 15 लाख रुपये रिश्वत लेते-देते गिरफ्तार कर लिया।
रिश्वत की राशि पहुंचाने में मदद करने वाले निजी कंपनी के दो अन्य प्रतिनिधियों को भी गिरफ्तार किया गया। मामले की पूरी जांच के लिए केंद्रीय एजेंसी की अलग-अलग टीमों ने पटना सहित सात शहरों में उनके ठिकानों पर छापेमारी की।