BSEB Bihar Board 12th Result 2024 Declared: आज बिहार बोर्ड के 12वीं परीक्षा के परिणाम घोषित हो गए हैं। इस साल बिहार बोर्ड से परीक्षा देने वाले 13 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों की नजर रिजल्ट पर टिकी थी। बिहार बोर्ड ने दोपहर 1ः30 बजे परिणाम जारी कर दिए। तो आइए जानते हैं कि रोल नम्बर की मदद से सभी विद्यार्थी परिणाम कैसे देख सकते हैं?
How to check Inter result
Bihar Board 12th result check online: 12वीं का परीक्षाफल देखने के लिए आप बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जा सकते हैं। इसके अलावा results.biharboardonline.com, biharboardonline.bihar.gov.in, secondary.biharboardonline.com या biharboardonline.com के जरिए भी परिणाम आसानी से देखा जा सकता है।
BSEB Bihar Board 12th Result 2024 Direct Link – यहां देखें परिणाम
Bihar Board Result 2024 12th Class may Announce Tomorrow on biharboardonline com, JagranJosh and Times Of India Sayshttps://t.co/ITiLgxTPQD#BSEB #BiharBoard #Bihar #BiharNews
---विज्ञापन---— BsebResult.In (@BsebResult) March 22, 2024
Bihar Board 12th result 2024 Roll Number से कैसे चेक करें?
Bihar Board 12th Roll Number से रिजल्ट चेक करने के लिए अपना प्रवेश पत्र (Admit Card) लेकर बैठें। परिणाम देखने के लिए बिहार बोर्ड की वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या results.biharboardonline.com पर जाएं। इसके बाद वेबसाइट पर मौजूद बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 चेक (Bihar Board 12th Result Check) करने के लिए बताए गए लिंक पर क्लिक करें। फिर दिए गए कॉलम में अपना Roll Number और Roll Code डालकर सबमिट बटन दबाएं। इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा। अब आप डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करके डिजिटल मार्कशीट हासिल कर सकते हैं।
Bihar Board Inter Result 2024 Declared Date and Time BSEB Direct link Inter ka result yahan check karein Bihar Board 12th result check at biharboardonline.com
श्री आनन्द किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा दिनांक 23.03.2024 को अपराह्न 01:30 बजे इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2024 का परीक्षाफल जारी किया जायेगा।#BSEB #BiharBoard #Bihar #Inter_Result_2024 #BiharBoardResult
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) March 22, 2024
Bihar Board 12th result date and time
Bihar Board ने बीते दिन अपने ऑफिशियल अकाउंट से 12वीं के नतीजे जारी करने का ऐलान किया था। बिहार बोर्ड ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, श्री आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा दिनाक 23.03.2024 को दोपहर 01:30 बजे इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2024 का परीक्षाफल जारी किया जायेगा।
यह भी पढ़ें – BSEB Bihar Board 12th Result 2024: 12वीं की तीनों स्ट्रीम के नतीजे आज, जानें कब-कहां देख सकेंगे परिणाम
Bihar board 12th Result 2024 Live Updates देखने के लिए यहां क्लिक करें