---विज्ञापन---

निकाह के चंद घंटों बाद अचानक खड़ी हुई दुल्हन और दे दिया ‘तीन तलाक’, कहासुनी के बीच दूल्हे की भी हुई पिटाई

bride gave triple talaq after marriage: बिहार के पटना में महज 12 घंटे बाद ही दुल्हन ने अपने पति को तीन बार तलाक बोलकर तलाक दे दिया। इस मामले में सामान और खाने-पीने को लेकर शुरू हुए विवाद के बीच लड़की के भाई ने दूल्हे की जमकर पिटाई भी की।

Edited By : Hemendra Tripathi | Updated: Oct 30, 2023 07:56
Share :

bride gave triple talaq after marriage: देश भर में तीन तलाक से जुड़े मामले लगातार सामने आने के बाद बिहार से इसी से जुड़ा एक नया मामला सामने आया। हर बार की तरह ऐसे मामलों में पुरुष पक्ष की ओर से तलाक दिया जाता है लेकिन इस बार बिहार से सामने आए मामले में निकाह के महज 12 घंटे बाद ही दुल्हन ने अपने पति को तीन बार तलाक बोलकर तलाक दे दिया। इस मामले में दुल्हन की ओर से लिए गए इस फैसले के बाद इलाके भर में इसकी चर्चा हो रही है।

सामान और खाने-पीने की व्यवस्थाओं से शुरू हुआ था विवाद

पूरा मामला बिहार की राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ का है, जहां बीती रात में कबूल है, कबूल है, कबूल है, के सहारे निकाह की रस्म पूरी हुई और निकाह हुआ। वहीं, सुबह-सुबह अचानक तलाक की गुंज उठने लगी। मामले में मिली जानकारी के अनुसार, नवादा के अंसार नगर निवासी गुलाम नबी की बारात बिहार की राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ पहुंची थी, जहां के इमाम कॉलोनी में स्थित एक मैरेज हॉल में निकाह का कार्यक्रम हुआ। निकाह के कुछ समय बाद लड़का और लड़की वालों के बीच खाने पीने की व्यवस्थाओं के साथ निकाह के सामान को लेकर विवाद हो गया था।

---विज्ञापन---

कहासुनी के बीद लड़की के भाई ने दूल्हे की कर दी पिटाई

सामान और खाने-पीने को लेकर शुरू हुए विवाद के बीच मामला धीरे धीरे गर्म होता गया। निकाह के तुरंत बाद बाराती खाने की व्यवस्थाओं को लेकर लड़की वालों से बहस करने लगे। इस दौरान बात इतनी बढ़ गई कि नौबत मारपीट तक पहुंच गई, जिसके बाद दोनों पक्ष आपस में ही भिड़ने लगे। मामले में काफी देर तक चले हंगामे के बीच गुस्साए लड़की के भाई ने दूल्हे की जमकर पिटाई कर दी।

बुजुर्गों के समझाने के बाद भी नहीं मानी दुल्हन, दे दिया तलाक

रातभर मैरेज हॉल में चले इस हंगामे के बीच लड़की वाले भी दूल्हे पक्ष की ओर से आए सामान पर आपत्ति जताने लगे। इसी बीच मामला बढ़ने के बाद सुबह होते ही लड़की ने बड़ा फैसला लेते हुए दूल्हे के साथ रहने से मना करने के साथ ही दुल्हन ने शादी तोड़ने का ऐलान कर दिया। कार्यक्रम स्थल में मौजूद दोनों पक्षों के बड़े बुजुर्गों ने दोनों पक्षों के बीच सुलह समझौता कराने की और लड़की को समझाने की पूरी कोशिश की लेकिन लड़की ने किसी की बात नहीं मानी, जिसके बाद लड़का – लड़की के बीच देखते ही देखते तलाक हो गया।

---विज्ञापन---

तीन तलाक के बाद घर लौटा दूल्हे का परिवार

इस मामले में फुलवारीशरीफ थाने के थाना प्रभारी ने बताया कि तीन तलाक से जुड़ी इस घटना को लेकर किसी भी पक्ष की ओर से थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। घटना के दौरान दुल्हन की ओर से तीन तलाक दिए जाने के बाद दूल्हा और उसका पूरा परिवार पटना से रवाना हो गया।

HISTORY

Edited By

Hemendra Tripathi

First published on: Oct 30, 2023 07:47 AM
संबंधित खबरें