केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एक युवक को समस्तीपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवक की पहचान मोहम्मद मिराज के रूप में हुई है। आरोपी रोसड़ा थाना क्षेत्र के भीरहा गांव का रहने है वाला। युवक ने सोशल मीडिया पर चिराग पासवान को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। यह धमकी ‘टाइगर मिराज इदरीसी’ नामक एक सोशल मीडिया अकाउंट से दी गई थी।
राजेश भट्ट ने दर्ज कराई थी शिकायत
चिराग पासवान को धमकी मिलने के बाद पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ. राजेश भट्ट ने शुक्रवार को पटना साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। भट्ट ने मामले की त्वरित जांच कर आरोपी की पहचान कर शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की थी। डॉ. भट्ट ने इसे एक गंभीर सुरक्षा चूक बताते हुए कहा था कि किसी केंद्रीय मंत्री को इस प्रकार धमकियां मिलना न केवल लोकतंत्र के लिए खतरनाक संकेत है, बल्कि यह कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा करता है। इसके साथ ही समस्तीपुर में पार्टी के जिलाध्यक्ष अनुपम कुमार उर्फ हीरा सिंह के आवेदन पर साइबर थाने में एफआईआर (FIR) दर्ज की गई थी।
एक इंटरव्यू के बाद सामने आई थी धमकी की बात
चिराग पासवान को धमकी मिलने की बात एक यूट्यूबर दक्षा प्रिया द्वारा उनका इंटरव्यू करने के बाद सामने आया था। इंटरव्यू के बाद दक्षा प्रिया को फॉलो करने वाले ‘टाइगर मिराज इदरीसी’ नाम के सोशल मीडिया अकाउंट से कमेंट में लिखा गया था कि ’20 जुलाई को चिराग पासवान को बम से उड़ाकर मेरे हाथों हत्या होगी।’ हालांकि, पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की और धमकी देने वाला शख्स समस्तीपुर से गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल पुलिस उससे आगे की पूछताछ कर रही है। इस गिरफ्तारी से चिराग पासवान के समर्थकों को उनकी सुरक्षा को लेकर हो रही चिंता कुछ हद तक कम हुई हैं।
हाजीपुर से सांसद हैं चिराग
बता दें कि दिवंगत प्रसिद्ध नेता रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान बिहार के हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं। उन्होंने साल 2024 में हाजीपुर से शानदार जीत हासिल की थी। फिलहाल वह मोदी कैबिनेट में केंद्रीय मंत्री हैं और खाद्य मंत्रालय का जिम्मा संभाल रहे हैं। चिराग पासवान को सरकार की ओर से Z श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है। यह तीसरी सबसे बड़ी सुरक्षा होती है। इसमें 22 सुरक्षाकर्मियों का कवर होता है, जिनमें 4 या 6 एनएसजी कमांडो और आईटीबीपी या सीआरपीएफ जवान शामिल होते हैं।