---विज्ञापन---

बिहार

तेजस्वी यादव के बयान पर भाजपा का पलटवार, जातीय जनगणना पर कही ये बात

बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने जातीय जनगणना के फैसले पर तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार किया है।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: May 1, 2025 13:33
BJP Retort Tejashwi Yadav on Caste Census

देशभर में जातीय जनगणना को लेकर केंद्र सरकार के अहम फैसले के बाद बिहार में सियासत गर्म गई है। दरअसल, बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा जातीय जनगणना को लेकर केंद्र सरकार पर हमला किया जा रहा है। वहीं, अब तेजस्वी यादव के बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है। दरअसल, बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी यादव के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।

---विज्ञापन---

सम्राट चौधरी का तेजस्वी पर पलटवार

तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सपनों को साकार किया है। जातीय जनगणना करने का फैसला ऐतिहासिक है। इससे बिहार का खूब फायदा होगा। उन्होंने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि जिनके पास चार सांसद हैं, उन्हें किस बात के लिए क्रेडिट मिलनी चाहिए। सबको पता है कि लोकतंत्र में जनमत की सरकार होती है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। जातीय जनगणना करने का फैसला नरेंद्र मोदी की सरकार ने कैबिनेट में पास करवाया।

लालू प्रसाद पर उठाए सवाल

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल को काम करने का पता नहीं है। उन्हें लगता है सब जमीन हमारी ही है। लालू प्रसाद यादव कहते हैं कि 1995-96 में हमने इसे लोकसभा से पास करवाया था। आखिर उन्हें बताना चाहिए कि फिर जनगणना का काम हुआ क्यों नहीं? केंद्र में 10 साल तक लालू प्रसाद यादव के समर्थन वाली यूपीए की सरकार थी। लालू प्रसाद यादव को अपने आप बताना चाहिए कि इसका अपराधी कौन है? आखिर जब सरकार का हिस्सा थे तो जनगणना का काम क्यों नहीं हुआ?

यह भी पढ़ें: बिहार के 16 जिलों में आंधी-पानी और बिजली गिरने का अलर्ट; पढ़ें IMD का ताजा अपडेट

‘परेशान हैं विपक्ष के लोग’

वहीं विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि बिहार में जातीय जनगणना का जो फैसला लिया गया था, वह एनडीए की सरकार में लिया गया था। आज पूरे देश में जातीय जनगणना हो, एनडीए की सरकार ने फैसला ले लिया है। अब विपक्ष के हाथ में जो राजनीति का तोता था, वह तोता उड़ गया है। विपक्ष के लोग अब परेशान हैं। इसी परेशानी की वजह से अब उनकी कई भाषाएं सामने आई हैं।

First published on: May 01, 2025 01:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें