---विज्ञापन---

Bihar: सीएम नीतीश के सामने युवक ने की आत्मदाह की कोशिश, बताई ये वजह

सौरव कुमार, पटना: सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा से जुड़ी हुई बड़ी खबर सामने आ रही है। सीतामढ़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के यात्रा के दौरान एक युवक ने जान देने की कोशिश की। जैसे ही सीएम समाहरणालय के परिचर्चा भवन के पास पहुंचे, युवक ने आत्मदाह करने की कोशिश की हालांकि वहां मौजूद […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jan 6, 2023 20:45
Share :
Bihar Nitish Kumar
Bihar Nitish Kumar

सौरव कुमार, पटना: सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा से जुड़ी हुई बड़ी खबर सामने आ रही है। सीतामढ़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के यात्रा के दौरान एक युवक ने जान देने की कोशिश की। जैसे ही सीएम समाहरणालय के परिचर्चा भवन के पास पहुंचे, युवक ने आत्मदाह करने की कोशिश की हालांकि वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने युवक को हिरासत में ले लिया।

भाई की हो गई थी मौत

युवक की पहचान आफताब आलम के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, पिछले साल आफताब के भाई जहांगीर आलम की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। परिजनों ने जहांगीर की हत्या अपराधियों द्वारा करने की आशंका जताई थी, लेकिन पुलिस ने इसे एक्सीडेंट बताते हुए मामले को रफादफा कर दिया। जहांगीर आलम का भाई पुलिस की जांच से असंतुष्ट था। बार-बार गुहार लगाने के बावजूद पुलिस उसकी बात नहीं सुन रही थी।

---विज्ञापन---

अफरा-तफरी का माहौल

जिसके बाद आफताब ने आत्मघाती कदम उठा लिया। उसे जानकारी थी कि सीएम नीतीश आज सीतामढ़ी पहुंच रहे हैं। अपनी बात को सीएम तक पहुंचाने के लिए उसने मुख्यमंत्री के सामने जान देने की कोशिश की, लेकिन समय रहते पुलिसकर्मियों ने उसे हिरासत में ले लिया। इस दौरान थोड़ी देर के लिए मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Jan 06, 2023 08:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें