---विज्ञापन---

बिहार का सेमीफाइनल: नीतीश-तेजस्वी या प्रशांत किशोर, चारों सीटों पर किसका जोर?

Bihar Bypolls: बिहार में आरजेडी की अगुवाई वाले महागठबंधन को तीन सीटों पर पिछले चुनाव में जीत मिली थी। देखना होगा कि आरजेडी और माले अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रख पाते हैं कि नहीं। तरारी में माले ने राजू यादव को प्रत्याशी बनाया है।

Edited By : Nandlal Sharma | Updated: Oct 31, 2024 09:47
Share :
बिहार में महागठबंधन की सीटों पर जेडीयू और बीजेपी के साथ प्रशांत किशोर की भी चुनौती है।
बिहार में महागठबंधन की सीटों पर जेडीयू और बीजेपी के साथ प्रशांत किशोर की भी चुनौती है।

Bihar Bypolls: बिहार में 2025 की अगली सर्दियों में विधानसभा के चुनाव होंगे, लेकिन उससे पहले 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव को राज्य की सियासत में सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है। तरारी, बेलागंज, इमामगंज और रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में सबकी नजरें जनसुराज पार्टी पर टिकी हैं। प्रशांत किशोर लगातार कैंपेनिंग कर रहे हैं और नीतीश कुमार के साथ तेजस्वी यादव पर भी निशाना साध रहे हैं।

चार सीटों का ये उपचुनाव प्रशांत किशोर की पार्टी का पहला चुनाव है। माना जा रहा है कि प्रशांत किशोर के सियासी मैदान में होने से चारों सीटों पर मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः बिहार में सेमीफाइनल में कौन मारेगा बाजी? प्रशांत किशोर बनेंगे फैक्टर, यहां तेजस्वी का दिखेगा दबदबा

PK ने मोदी के खिलाफ खोला मोर्चा

उपचुनाव में प्रचार करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि वे बिहार को जाति और मुफ्त राशन के चंगुल से बाहर निकालना चाहते हैं। इसलिए लोग जाति और मुफ्त राशन के लालच में वोट ना दें। प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं बिहार को जाति और मुफ्त राशन के चक्रवात से बाहर निकालना चाहता हूं।

---विज्ञापन---

लालू यादव और नीतीश कुमार ने 35 साल तक बिहार को जाति के दलदल में धकेले रखा और अब 10 साल से नरेंद्र मोदी 5 किलो राशन देकर ठग रहे हैं। अगर आप अपने बच्चों का भविष्य बेहतर करना चाहते हैं तो आपको जाति और मुफ्त राशन के नाम पर वोट देना बंद कर देना चाहिए।

चार सीटों पर महागठबंधन का इम्तिहान

चार सीटों के इस उपचुनाव में देखें तो दांव पर महागठबंधन की प्रतिष्ठा है। इमामगंज से पिछली बार जीतनराम मांझी जीते थे, बाकी तीन सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवार जीते थे। यानी रामगढ़, तरारी और बेलागंज में तीन सीटों पर महागठबंधन को अपनी जीत सुनिश्चित करनी है। अगर महागठबंधन ऐसा नहीं कर पाता है तो निश्चित तौर पर आरजेडी और माले के लिए यह एक झटका होगा।

ये भी पढ़ेंः कितने ताकतवर ओसामा शहाब? RJD ज्वॉइन करने से तेजस्वी को क्या होगा फायदा

बेलागंज में आरजेडी Vs जेडीयू

बेलागंज सीट पर आरजेडी नेता सुरेंद्र प्रसाद यादव के बेटे विश्वनाथ कुमार सिंह लड़ रहे हैं। उनके सामने जेडीयू की मनोरम देवी हैं। प्रशांत किशोर की पार्टी से मोहम्मद अमजद और एआईएमआईएम के टिकट पर मोहम्मद जामिन अली हसन भी मैदान में हैं। पिछली बार के विधानसभा चुनाव में आरजेडी के सुरेंद्र प्रसाद यहां से जीते थे।

इमामगंज सीट पर किसमें टक्कर

केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी के संसद जाने से यह सीट खाली हुई है। इस सीट पर जीतनराम मांझी के बेटे संतोष सुमन की पत्नी दीपा चुनाव लड़ रही हैं। उनके सामने आरजेडी के रोशन मांझी हैं। AIMIM के कंचन पासवान और जनसुराज के जितेंद्र पासवान भी इस सीट से चुनावी दंगल में हैं।

तरारी में आरजेडी Vs बीजेपी

तरारी सीट महागठबंधन की एक और पार्टी माले के पास है। यहां से पार्टी ने राजू यादव को टिकट दिया है। उनके सामने बीजेपी ने पूर्व विधायक सुनील पांडे के बेटे विशाल प्रशांत को टिकट दिया है।

रामगढ़ सीट पर होगी कांटे की टक्कर

रामगढ़ सीट से आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे अजीत कुमार सिंह मैदान में हैं। पिछली बार इस सीट से उनके भाई सुधाकर सिंह विधायक चुने गए थे। उनके लोकसभा चुनाव जीतने से यह सीट खाली हुई है। बीजेपी ने 2015 में यहां से चुनाव जीतने वाले अशोक सिंह को फिर टिकट दिया है। बीएसपी से सतीश कुमार सिंह यादव और जन सुराज पार्टी से सुशील कुमार सिंह भी चुनाव लड़ रहे हैं।

HISTORY

Written By

Nandlal Sharma

First published on: Oct 31, 2024 09:47 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें