रविकेश उपाध्याय, रोहतास: बिहार के रोहतास जिले के सासाराम के कन्या उच्च विद्यालय में अचानक 12 लड़कियां बेहोश हो गईं। इसके बाद आनन-फानन में स्कूल वालों ने उन्हें उठाकर सासाराम के सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इन बच्चियों का इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है की स्कूल में नऐनी परवीन नाम की शिक्षिका थी, जिनकी बदली हो गई थी और वह आज स्कूल से जा रही थीं।
बेहोश होकर क्लासरूम में गिरी लड़कियां
यह अजीबो-गरीब सासाराम के राजकीय कन्या उच्च विद्यालय की है, जहां आज सुबह स्कूल खुलते ही जब क्लास में लड़कियां पढ़ रही थी तो, अचानक 12 लड़कियां बेहोश होकर क्लासरूम में ही गिर पड़ी, जिस कारण स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। इस घटना को लेकर बताया जा रहा है की स्कूल में नऐनी परवीन नाम की एक अध्यापिका का ट्रांसफर हो गया था और वह आज इस विद्यालय को छोड़कर जा रही थीं। इस दौरान स्कूल की लड़कियों ने उन्हें घेर लिया और उन्हें न जाने की नसीहत देने लगी।
यह भी पढ़ें- बिहार में बेखौफ अपराधियों का वायरल हुआ वीडियो, DJ की धुन पर करते दिखे ‘तमंचे पे डिस्को’
सासाराम के सदर अस्पताल में किया जा रहा इलाज
इसके बाद मैडम ने लड़कियों को बहुत समझाया, लेकिन वे मान नहीं रही थीं लेकिन फिर भी वह समझा-बुझाकर जैसे ही स्कूल के ऑफिस में गईं तो, कुछ ही देर बाद एक के बाद एक करके 12 लड़कियां मैडम के वियोग में बेहोश हो गईं। वहीं, डॉक्टर के अनुसार यह घटना मानसिक दबाव के कारण देखने को मिल रही है, जिनका इलाज सासाराम के सदर अस्पताल में किया जा रहा है। अभी भी क्लास के टीचर और बच्चियों के परिजनों द्वारा उन्हें समझाया जा रहा है।
बच्चों का प्यार देख लोगों की आंखें हुई नम
इस दौरान टीचर के प्रति सम्मान और प्यार को देखकर मौके पर मौजूद लोगों की भी आंखें नम हो गई तथा पूरा माहौल गमगीन हो गया।
Edited By