Bihar RJD MLA Lalan Yadav House Robbery In Patna: पटना में आरजेडी विधायक ललन यादव के घर से 48 घंटे में 2 बार चोरी हो गई। चोर उनके वीर चंद्र मार्ग स्थित सरकारी आवास से नल, बेसिन उखाड़ कर ले गए। फिलहाल विधायक दिल्ली में हैं। पटना वाले घर में रह रहे रिश्तेदार ने घटना की जानकारी दी।
विधायक के रिश्तेदार ने कोतवाली थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि चोर घर का दरवाजा काटकर अंदर घुसे। पहली चोरी शनिवार रात को हुई। वहीं दूसरी चोरी सोमवार रात को हुई। पहली चोरी में चोर नल, टोटी, सिंक उठाकर ले गए। वहीं दूसरी बार सोमवार को भी चोरों ने घर में बने बाथरूम और किचन से नल चोरी कर ले गए। वहीं इस दौरान चोरों ने टीवी, एसी जैसी चीजों को हाथ तक नहीं लगाया।
75 फ्लैट की सुरक्षा में तैनात है सिर्फ एक गार्ड
बता दें कि पटना में वीर चंद्र पथ के पास विधायक आवास बनाए गए हैं। इस आवासों का निर्माण पिछले साल ही कराया गया था। यहां कुल 75 फ्लैट है। एक फ्लैट के निर्माण में 85 लाख रुपए का खर्च आया। पूरे कैंपस में सिर्फ एक गार्ड है जो गेट पर तैनात रहता है। इसके अलावा परिसर में कहीं पर सीसीटीवी भी नहीं है।