---विज्ञापन---

विधायक के सरकारी आवास से नल-बेसिन उखाड़ ले गए चोर, 48 घंटे में 2 बार बोला धावा

Bihar RJD MLA Lalan Yadav House Robbery In Patna:  पटना में आरजेडी विधायक ललन यादव के घर से 48 घंटे में 2 बार चोरी हो गई। चोर उनके वीर चंद्र मार्ग स्थित सरकारी आवास से नल, बेसिन उखाड़ कर ले गए। फिलहाल विधायक दिल्ली में हैं। पटना वाले घर में रह रहे रिश्तेदार ने घटना […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Sep 5, 2023 17:50
Share :
Bihar RJD MLA Lalan Yadav House Robbery In Patna
Lalan Yadav

Bihar RJD MLA Lalan Yadav House Robbery In Patna:  पटना में आरजेडी विधायक ललन यादव के घर से 48 घंटे में 2 बार चोरी हो गई। चोर उनके वीर चंद्र मार्ग स्थित सरकारी आवास से नल, बेसिन उखाड़ कर ले गए। फिलहाल विधायक दिल्ली में हैं। पटना वाले घर में रह रहे रिश्तेदार ने घटना की जानकारी दी।

विधायक के रिश्तेदार ने कोतवाली थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि चोर घर का दरवाजा काटकर अंदर घुसे। पहली चोरी शनिवार रात को हुई। वहीं दूसरी चोरी सोमवार रात को हुई। पहली चोरी में चोर नल, टोटी, सिंक उठाकर ले गए। वहीं दूसरी बार सोमवार को भी चोरों ने घर में बने बाथरूम और किचन से नल चोरी कर ले गए। वहीं इस दौरान चोरों ने टीवी, एसी जैसी चीजों को हाथ तक नहीं लगाया।

---विज्ञापन---

75 फ्लैट की सुरक्षा में तैनात है सिर्फ एक गार्ड

बता दें कि पटना में वीर चंद्र पथ के पास विधायक आवास बनाए गए हैं। इस आवासों का निर्माण पिछले साल ही कराया गया था। यहां कुल 75 फ्लैट है। एक फ्लैट के निर्माण में 85 लाख रुपए का खर्च आया। पूरे कैंपस में सिर्फ एक गार्ड है जो गेट पर तैनात रहता है। इसके अलावा परिसर में कहीं पर सीसीटीवी भी नहीं है।

---विज्ञापन---

 

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Sep 05, 2023 05:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें