---विज्ञापन---

बिहार

नीतीश सरकार का बिहार के शिक्षकों को खास गिफ्ट! बस हर महीने की 10 तारीख को करना होगा ये काम

Bihar Utkrisht Shikshak Puraskar Yojana: बिहार की नीतीश कुमार सरकार की तरफ से राज्य में उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कृत योजना शुरू की जा रही है।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Nov 13, 2024 13:39
Bihar Utkrisht Shikshak Puraskar Yojana

Bihar Utkrisht Shikshak Puraskar Yojana: बिहार की नीतीश कुमार सरकार की तरफ से राज्य के शिक्षकों के लिए खुशखबरी आई है। दरअसल, राज्य सरकार द्वारा बिहार में उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कृत योजना शुरू की जा रही है। इस योजना के तहत राज्य के सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों को हर महीने उनके बेहतर काम के लिए पुरस्कृत किया जाएगा। प्रदेश के सभी प्रखंडों से एक-एक शिक्षक को उत्कृष्ट पुरस्कार से सम्मानित किए जाएंगा। यह योजना दिसंबर महीने से राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में लागू होगी। वहीं नवंबर में शिक्षकों को उनके टीचिंग वर्क की अचिवमेंट के आधार पर पुरस्कार दिया जाएगा।

10 तारीख को करना होगा ये काम

बिहार सरकार की इस योजना का लाभ उठाने के लिए शिक्षक-प्रधानाध्यापक को शिक्षा विभाग के ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर 10 दिसंबर तक खुद की सारी जानकारी सबमिट करनी होगी। इसी तरह सभी टीचर्स को हर महीने की 10 तरीख को अपने पिछले महीने की वर्क प्रफॉर्मेंस की जानकारी पोर्टल पर देनी होगी। इस बात की जानकारी माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने मंगलवार को दी। साथ ही सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को इससे जुड़ा पत्र जारी किया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bihar Weather: बिहार में ठंड का अहसास! 12 जिलों के तापमान में गिरावट, पढ़ें मौसम विभाग का अपडेट

जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश

प्रदेश के शिक्षा विभाग ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि इस योजना के बारे में सभी टीचर्स को पूरी जानकारी दी जाए। साथ ही सभी शिक्षकों को इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित भी करने को कहा है। योजना के तहत 12 मानको के साथ टीचर्स के काम की आंकलन किया जाएगा। इसमें शिक्षकों और विद्यार्थियों की स्कूलों में उपस्थिति और बच्चों का प्रदर्शन जैसी चीजे शामिल हैं।

---विज्ञापन---
First published on: Nov 13, 2024 10:43 AM

संबंधित खबरें