---विज्ञापन---

बिहार

‘मैंने पी नहीं है, मुझे पिलाई गई है’… बिहार में बीच सड़क शराबी ने काटा बवाल

Abhishek Kumar बिहार: शराबबंदी वाले बिहार में आए दिन शराबियों का वीडियो सोशल मीडिया पर आते रहता है। एक नया मामला वैशाली से आया है, जहां नशे में धुत एक शराबी ने हंगामा मचा दिया। शराबी कहता है कि, ”मैंने शराब नहीं पी हमे पिलाया और छोड़ कर भाग गया।---विज्ञापन--- पूरा मामला बिहार के वैशाली […]

Author Published By : Sumit Kumar Updated: Sep 27, 2023 17:44
Bihar News

Abhishek Kumar

बिहार: शराबबंदी वाले बिहार में आए दिन शराबियों का वीडियो सोशल मीडिया पर आते रहता है। एक नया मामला वैशाली से आया है, जहां नशे में धुत एक शराबी ने हंगामा मचा दिया। शराबी कहता है कि, ”मैंने शराब नहीं पी हमे पिलाया और छोड़ कर भाग गया।

---विज्ञापन---

पूरा मामला बिहार के वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र का है। मंगरू चौक से इमादपुर जाने वाली सड़क पर शराब की नशे में एक युवक जमकर हंगामा कर रहा था। तभी इसकी जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा महुआ थाना क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात डायल 112 की टीम को दिया गया। मौके पर पहुंची और पुलिस ने शराबी को पकड़ा और थाना ले गई।

मैं पिया नहीं हूं मुझे पिलाया गया है

पुलिस के पकड़ में आने के बाद शराबी जोर-जोर से रोने लगा और कहने लगा, ”मैं शराब पिया नहीं हूं मुझे किसी ने पिला दिया है।” मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने युवक और पुलिस के बीच हो रहे बातचीत का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया और अब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है।

---विज्ञापन---

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी?

इस संबंध में महुआ थाना अध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने बताया कि युवक का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है युवक कुछ नहीं बता रहा है। उसका इलाज चल रहा है। जो भी विधि संवत कारवाई होंगी किया जाएगा। फिलहाल युवक से पूछताछ चल रही है।

यह भी पढ़ेंः मनीष कश्यप की एक गलती ने 5 पुलिसकर्मियों को करा दिया सस्पेंड

शराबबंदी सफल नहीं

बिहार में शराबबंदी कानून लागू हुए 7 साल बीत गए लेकिन शराबी अपने पीने का जुगाड़ कर ही लेते हैं। शराब का कारोबार को या इसे पीने वाले लोग, सभी अपने स्तर पर कहीं न कहीं से शराब का जुगाड़ कर ही लेते हैं। आए दिन बिहार के अलग अलग जिलों में शराब की बड़ी बड़ी खेप पकड़ी जाती है। वहीं, शराब पीने के मामले में भी रोजाना जेल भेजे जा रहे हैं। बावजूद कारोबार हो या शराब पियक्कड़ जमकर खुलेआम सड़क पर तमाशा करते दिख जाते हैं, जिसके कई वीडियो भी सामने आ चुके हैं।

First published on: Sep 27, 2023 05:43 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.