---विज्ञापन---

Bihar News: डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने केंद्र पर साधा निशाना, बोले- ‘बिहार के साथ किया जा रहा सौतेला व्यवहार’

पटना से सौरव कुमार की रिेपोर्टः बिहार सरकार ने आज प्रदेशवासियों को अच्छी खबर दी। बजट सत्र के दौरान सीएम नीतीश कुमार और उर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव ने शुक्रवार को सदन में ऐलान किया कि बिजली दर में वृद्धि नहीं की जाएगी। इस फैसले का बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने स्वागत किया है। उन्होंने […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Mar 31, 2023 15:52
Share :
Tejashwi Yadav, bihar violence

पटना से सौरव कुमार की रिेपोर्टः बिहार सरकार ने आज प्रदेशवासियों को अच्छी खबर दी। बजट सत्र के दौरान सीएम नीतीश कुमार और उर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव ने शुक्रवार को सदन में ऐलान किया कि बिजली दर में वृद्धि नहीं की जाएगी। इस फैसले का बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने स्वागत किया है। उन्होंने केंद्र सरकार पर बिजली के मुद्दे पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र गुजरात, महाराष्ट्र जैसे राज्यों को सस्ती बिजली देती है। केंद्र सरकार बिहार को महंगी बिजली देती है।

तेजस्वी बोले- हम लोगों को गरीब की चिंता

उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार बिहार के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। बिजली सस्ती दर पर मुहैया कराए। सभी प्रदेशों को एक ही दाम पर केंद्र सरकार बिजली मुहैया कराए। बिहार सरकार अपने बलबूते पर बिजली दर नहीं बढ़ने देगी। बिहार सरकार 13 हजार करोड़ की सब्सिडी देगी। हम लोगों को गरीब की चिंता है।

---विज्ञापन---

तेजस्वी ने आगे कहा कि बिहार जैसे राज्यों को स्पेशल स्टेटस मिलना चाहिए। कूद-कूद कर यहां केंद्रीय मंत्री आते हैं। कितने लोग यहां से मंत्री बने, एमपी बने, लेकिन बिहार के बारे में कोई नहीं सोचता।

गृहमंत्री अमित शाह पर साधा निशाना

गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि आते रहे जाते रहे क्या फर्क पड़ता है। राहुल गांधी को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि समय सबका आता है और समय सबक सिखाएगा। तेजस्वी ने कहा कि जांच एजेंसियां ठीक तरीके से जांच नहीं करती।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Mar 31, 2023 03:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें