Bus Driver And Girl Students Assaulted: बिहार के वैशाली जिले मे स्कूली बस के चालक और उसमें सवार छात्राओं के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। दरअसल शनिवार दोपहर वैशाली जिले महुआ के मानपुरा स्थित संत जांस एकेडमी में छुट्टी होने पर बस ड्राइवर बच्चों को बस से घर छोड़ने के लिए प्रेमराज की ओर जा रहा था। बच्चन शर्मा स्मारक के पास से जा रही कार से बस छू गई, जिससे नाराज कार सवार ने बस ड्राइवर के साथ-साथ छात्राओं के साथ मारपीट करने लगे। हादसे में बस ड्राइवर समेत कई छात्राएं घायल हो गई। हादसे की सूचना पर स्कूल प्रबंधन पुलिस के साथ घटनास्थल पहुंचे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गाड़ी में बस छू जाने की वजह से की मारपीट
महुआ थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने बताया कि रास्ते में जा रही गाड़ी में स्कूली बस के छू जाने की वजह से गाड़ी चालक ने गुस्सें में बस के चालक के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। बस ड्राइवर के साथ मारपीट होते देखकर बस पर सवार छात्र-छात्राओं में भगदड़ मच गई और वे डर की वजह से चीखने-चिल्लाने लगी। छात्राओं की चिल्लाने की आवाज सुनकर मनचलों ने बस में सवार छात्राओं के साथ भी मारपीटकर छेड़छाड़ करने लगे।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया
हादसे में एक छात्रा गंभीर रुप से घायल हो गई। पुलिस ने घायल बस चालक अखिलेश कुमार, घायल छात्रा कोरीगांव निवासी रंजीत सिंह की पुत्री सौम्या कुमारी, राजेश्वर राय की पुत्री 16 वर्षीया पुत्री स्मृति कुमारी को, राजीव कुमार की पुत्री 18 वर्षीया हिमांशु सिंहा को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती किया गया। वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल छात्रा स्मृति कुमारी को अनुमंडल अस्पताल से हाजीपुर रेफर किया गया। छात्रा का इलाज चल रहा है।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची
घटना की सूचना मिलते ही स्कूल के प्रबंधक जागेश्वर राय, कौशल कुमार पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मामले की जांचकर अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की। फिलहाल अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई। पुलिस ने छात्राओं के परिजन को जल्द ही आरोपियों के गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। मामलें की जांच कर रही है।