---विज्ञापन---

बिहार में लालू प्रसाद के बयान से मचा बवाल; एक के बाद एक NDA नेताओं ने किया पलटवार

Bihar NDA Leaders Target Lalu Prasad Yadav: बिहार में लालू प्रसाद यादव के एक बयान ने बवाल मचा दिया है। दिल्ली चुनाव के नतीजों पर लालू प्रसाद के बयान से NDA के नेता काफी नाराज हैं और लगातार पलटवार कर रहे हैं।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Feb 13, 2025 19:33
Share :
Bihar NDA Leaders Target Lalu Prasad Yadav

Bihar NDA Leaders Target Lalu Prasad Yadav: बिहार में आरजेडी के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बयान को लेकर सियासत काफी गर्म हो गई है। दिल्ली चुनाव के नतीजों को लेकर लालू प्रसाद यादव द्वारा दिए गए बयान को लेकर एनडीए के नेता काफी भड़के हुए हैं और लगातार पलटवार कर रहे हैं। उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने लालू प्रसाद यादव पर तंज कसते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव रहेंगे या नहीं, ये तय नहीं है। लेकिन NDA का आना तय है।

NDA का आना तय

लालू प्रसाद यादव के बयान पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि लालू प्रसाद यादव रहेंगे या नहीं, ये तय नहीं है। लेकिन बिहार में NDA का आना तय है। उन्होंने आगे कहा कि लालू प्रसाद यादव का रहना ठीक नहीं है, क्योंकि लालू प्रसाद यादव ने बिहार शब्द को गाली बनाया और बिहारियों को लज्जित किया है। जातीय उन्माद पैदा करके भाई को भाई से लड़ाया है। बिहार के युवाओं को बर्बाद किया। इसलिए उनके रहने की कोई जरूरत नहीं है। बिहार शब्द का जो सम्मान बढ़ाने वाले, भाई का भाई से प्रेम और स्नेह बढ़ाने वाले लोगों की जरूरत है। इसलिए NDA का आना तय है।

---विज्ञापन---

जदयू प्रवक्ता का लालू प्रसाद पर तंज

लालू प्रसाद यादव के बयान पर पलटवार करते हुए जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि आपके पुत्र ने आपको राजनीतिक रूप से आयोग घोषित कर दिया है। पटना महुआ बाग में आपने अपना घर बनाया, आप उम्र के चौथे पड़ाव में हैं। इतिहास गवाह है कि 2010 के चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल की क्या स्थिति हुई थी। इसलिए 2025 में एनडीए ने 225 सीटों का लक्ष्य रखा है, उसे हम लोग पूरा करेंगे।

नीतीश कुमार पर जनता को भरोसा

वहीं, बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही सरकार बनेगी। क्योंकि बिहार की जनता को नीतीश कुमार पर भरोसा है। नीतीश कुमार इतने दिनों से राजनीति कर रहे हैं, राज्य के लोगों का पूरा भरोसा नीतीश कुमार पर है। उन्होंने कहा कि कभी-कभी ये लोग भी नीतीश कुमार के साथ आ जाते हैं और सत्ता में रहते हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘मैं जट यमला पगला दीवाना’ पर डांस करते दिखे कृषि मंत्री शिवराज चौहान; बेटे की शादी से वीडियो वायरल

क्या बोले लालू प्रसाद यादव?

बता दें कि आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने दिल्ली चुनाव के परिणाम पर बात करते हुए कहा था कि दिल्ली चुनाव के नतीजों का बिहार पर कोई असर नहीं होगा। उन्होंने यह भी दावा किया कि हमारे रहते बिहार में बीजेपी सरकार नहीं बना सकती है।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Feb 13, 2025 07:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें