(अमिताभ कुमार ओझा)
Bihar Lok Sabha Election: बिहार की राजधानी पटना में लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान के प्रतिशत को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। मतदाताओं के बीच वोटिंग को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी सिलसिले में पटना जिला प्रशासन ने एक बड़ी पहल करते हुए जिले में एक जून को होने वाली मतदान में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए एक शानदार ऑफर लेकर आए हैं। दरअसल प्रशासन ने मतदाताओं के लिए एक डिस्काउंट ऑफर का निजात किया है, जिसके तहत वोट करने वाले मतदाताओं को सिनेमा हॉल में फिल्म की टिकट पर डिस्काउंट दिया जाएगा। वहीं दीघा घाट के पास इंडिया वोटर लीग की शुरुआत की गई है।
“मतदाताओं को सिनेमा टिकट में 50% छूट”
जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिलाधिकारी, पटना श्री शीर्षत कपिल अशोक के नेतृत्व में सहभागितापूर्ण वातावरण में लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 सम्पन्न कराने के लिए संपूर्ण जिला में सघन मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। सभी स्टेकहोल्डर्स द्वारा…
---विज्ञापन---— District Administration Patna (@dm_patna) May 9, 2024
स्याही वाली उंगली दिखाओं डिस्काउंट ले जाओ
पटना जिला प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पटना में 1 जून को वोट देने वाले मतदाताओं को शहर के सभी सिनेमा हॉल में फिल्म टिकट पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके लिए मतदाताओं को सिर्फ वोटिंग करने के दौरान उंगली पर लगने वाले स्याही का निशान दिखाना होगा। उंगली पर स्याही का निशान दिखा कर वोटर्स इस डिस्काउंट का लाभ ले सकते हैं, मतदाताओं को यह डिस्काउंट 1 और 2 जून दोनों दिन मिलेगा। यह छूट पटना के सभी सिनेमा घरों में मिलेगी। पटना के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में एक बैठक हुई थी, जिसमें वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाने के लिए यह निर्णय लिया गया। इसके बाद सभी सिनेमा घरों के संचालकों, प्रबंधकों और सर्वसम्मति के साथ इस बात की गई और यह फैसला लिया गया।
यह भी पढ़ें: जूते-चप्पलों की माला, गधे की सवारी और…अजीबोगरीब तरीके से नामांकन भरने पहुंचा प्रत्याशी, वीडियो वायरल
गंगा कीनारे India Voter League शुरू
वहीं दूसरी तरफ पटना के दीघा घाट के पास अगले पंद्रह दिनों के लिए इंडियन वोटर लीग का आयोजन भी किया गया है। इसमें पटना के 75 वार्ड से अलग-अलग टीमों का चयन किया गया है। इसका मकसद युवाओं में वोटिंग के लिए जागरूकता फैलाना है। टूर्नामेंट का नाम इंडिया वोटर लीग रखा गया है। इसके लिए पटना नगर निगम ने 80 टीमों तैयार की है। प्रत्येक टीम में 15 खिलाड़ी हैं। इस मैच में 8-8 ओवर होंगे। इन टीमों में पटना नगर निगम के 75 वार्डों के प्रतिनिधि, विभिन्न विभाग के सामाजिक सेवा से जुड़े लोग, NGO, अधिकारी, पत्रकार, छात्र छात्राएं और पहली बार मतदाता बने युवाओं की टीम खेलेगी। इसके लिए पटना में गंगा के किनारे पीच तैयार की गई है। सभी मैच रात में होंगे इसलिए लाइटिंग की व्यवस्था भी की गई है। इसके अलावा गंगा किनारे स्ट्रीट वेंडरों को भी इजाजत दी गई है।