---विज्ञापन---

बिहार

बिहार में पत्रकारों की बल्ले-बल्ले, सीएम नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, अब हर महीने मिलेंगे 15000 रुपये

Bihar Election 2025: बिहार में चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार ने एक बार फिर बड़ा ऐलान किया है। सीएम ने पत्रकारों को मिलने वाली पेंशन राशि को बढ़ाकर 15 हजार रुपये करने का फैसला किया है। इसके अलावा पत्रकार के आश्रित को मिलने वाली पेंशन में भी इजाफा किया गया है। पढ़ें अमिताभ ओझा की रिपोर्ट...

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Jul 26, 2025 08:59
Bihar journalist pension scheme
सीएम नीतीश कुमार (Pic Credit-News24)

Bihar journalist pension scheme: बिहार सरकार ने पत्रकारों के सम्मान और सामाजिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक ऐतिहासिक फैसला लिया है। “बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना” के तहत अब राज्य के सभी पात्र पत्रकारों को मिलने वाली मासिक पेंशन की राशि ₹6,000 से बढ़ाकर ₹15,000 कर दी गई है। इस बाबत विभाग को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

सिर्फ यही नहीं, सरकार ने यह भी फैसला लिया है कि इस योजना के अंतर्गत पेंशन प्राप्त कर रहे किसी पत्रकार की मृत्यु हो जाने पर उनके आश्रित पति या पत्नी को अब ₹3,000 की जगह ₹10,000 प्रति माह पेंशन के रूप में प्रदान किया जाएगा। यह राशि उन्हें जीवनभर दी जाएगी।

---विज्ञापन---

लोकतंत्र में पत्रकारों की भूमिका महत्वपूर्ण

सरकार का कहना है कि लोकतंत्र में पत्रकारों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। वे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं और सामाजिक विकास में उनकी भागीदारी निर्णायक होती है। राज्य सरकार की यह पहल न केवल उनके योगदान को सम्मान देती है बल्कि पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रहे लोगों को आर्थिक सुरक्षा भी प्रदान करती है।

ये भी पढ़ेंः चुनाव बहिष्कार पर राहुल-तेजस्वी में दिखी दरार, कांग्रेस के लिए क्यों अहम है वोट चोरी का मुद्दा?

सरकार की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया है कि पत्रकारों की सुविधाओं और सामाजिक सुरक्षा को लेकर उनकी प्रतिबद्धता पहले दिन से रही है। उद्देश्य यह है कि पत्रकार निष्पक्ष और निर्भीक होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें और सेवानिवृत्ति के बाद सम्मानजनक जीवन जी सकें।

चुनाव से पहले घोषणाओं की झड़ी

बता दें कि चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार लगातार बड़े ऐलान कर रहे हैं ताकि प्रदेश के सभी वर्गों को साधा जा सके। इससे पहले सीएम महिलाओं और बुजुर्गों की पेंशन राशि को लेकर बड़ा ऐलान कर चुके हैं। वहीं स्थानीय महिलाओं के लिए आरक्षण का ऐलान भी किया है। इसके अलावा प्रदेश के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 युनिट फ्री बिजली देने का ऐलान भी सीएम ने कुछ दिन पहले ही किया है।

ये भी पढ़ेंः ‘तेजस्वी को सता रहा हार का डर’, राबड़ी देवी के बयान पर सम्राट चौधरी ने साधा निशाना

First published on: Jul 26, 2025 08:45 AM