---विज्ञापन---

बिहार

बिहार कैबिनेट के अहम फैसले, फ्लाइट कनेक्टिविटी, खेल और विकास योजनाओं के लिए मंजूरी

बिहार सरकार ने राज्य के विकास के लिए कई अहम फैसले लिए हैं। इनमें फ्लाइट कनेक्टिविटी बढ़ाने, 'खेलो इंडिया युवा खेल 2025' का आयोजन, बिजली उपभोक्ताओं के लिए सब्सिडी और सीता के जन्मस्थान पर भव्य मंदिर निर्माण की मंजूरी शामिल है। इन फैसलों से राज्य का समग्र विकास होगा।

Author Edited By : Ashutosh Ojha Updated: Apr 25, 2025 19:37
Bihar News
Bihar News

बिहार सरकार ने शुक्रवार को राज्य के हवाई सफर को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा कदम उठाया। सरकार ने राज्य के छह शहरों से विमान सेवा शुरू करने के लिए एक अध्ययन करने की मंजूरी दी है। इस अध्ययन को ‘पूर्व-परियोजना अध्ययन’ (Pre-Feasibility Study) कहा जाता है। यह अध्ययन बिहार के मधुबनी, बिरपुर, मुंगेर, वाल्मीकिनगर, भागलपुर और सहरसा जैसे शहरों में किया जाएगा। इसके लिए 2.43 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया गया है। इस अध्ययन में यह देखा जाएगा कि इन शहरों में विमान सेवा शुरू करने के लिए क्या-क्या चीजें जरूरी होंगी। इसमें यात्रियों की संख्या, एयरस्ट्रिप की लंबाई और किस प्रकार के विमान यहां उड़ान भर सकते हैं, जैसी जानकारी इकट्ठा की जाएगी।

खेलो इंडिया युवा खेल 2025 के आयोजन के लिए मंजूरी

बिहार सरकार ने ‘खेलो इंडिया युवा खेल 2025’ को आयोजित करने के लिए 119 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। यह खेल पहली बार बिहार में हो रहा है और 4 से 15 मई तक पटना, राजगीर, गया, भागलपुर और बेगूसराय जैसे पांच शहरों में होगा। इस खेल में लगभग 10,000 खिलाड़ी, कोच और तकनीकी टीम शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस खेल का उद्घाटन करेंगे।

---विज्ञापन---

बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए सब्सिडी

इसके अलावा बिहार सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए 15,995 करोड़ रुपये की सब्सिडी मंजूर की है। यह पैसा “मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना” के तहत 2025-26 में लोगों को बिजली बिल में छूट के रूप में मिलेगा। इसका फायदा लोगों को हर महीने के बिजली बिल में मिलेगा। यह राशि सीधे NTPC कंपनी को भारतीय रिजर्व बैंक के ज़रिए भेजी जाएगी।

पुन्नौरधाम में भव्य मंदिर निर्माण और अन्य विकास योजनाएं

आखिर में बिहार सरकार ने सीता के जन्मस्थान पुन्नौरधाम, सीतामढ़ी में एक भव्य मंदिर बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए एक डिजाइन बनाने वाली कंपनी को चुना गया है। यही कंपनी अयोध्या के राम मंदिर का डिजाइन भी बना चुकी है। इस मंदिर के बनने से राज्य में पर्यटन बढ़ेगा और लोग दूर-दूर से यहां घूमने आएंगे। इसके साथ ही सरकार ने कई नई भर्तियों और सड़कों के निर्माण को भी मंजूरी दी है, जिससे बिहार का विकास और तेज होगा।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Apr 25, 2025 07:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें