---विज्ञापन---

बिहार

Bihar: गंगा और कोसी नदी पर 3 पीपा पुल बनाने का ऐलान, 6 जिलों के लोगों को मिलेगा फायदा

3 Pontoon Bridges Build On Ganga And Kosi Rivers: बिहार सरकार ने कहा कि भोजपुर, मधेपुरा, खगड़िया, बक्सर, समस्तीपुर और वैशाली में गंगा और कोसी नदी पर पीपा पुल बनाने की मंजूर दी है।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Jan 16, 2025 14:17
3 Pontoon Bridges Build On Ganga And Kosi Rivers:
3 Pontoon Bridges Build On Ganga And Kosi Rivers:

3 Pontoon Bridges Build On Ganga And Kosi Rivers: बिहार सरकार ने भोजपुर, बक्सर, मधेपुरा, खगड़िया, समस्तीपुर और वैशाली में गंगा और कोसी नदी पर तीन बड़े पीपा पुल बनाने के लिए 56 करोड़ 81 लाख से ज्यादा की राशि मंजूर की है। इस बात की जानकारी के बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दी है।

इससे इन नदियों के दोनों साइड बसे सैंकड़ों गावों के लगभग 10 लाख लोगों को आने-जाने की सुविधा मिलेगी और नावों पर इनकी निर्भरता खत्म हो जाएगी। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि भोजपुर के महुली घाट से सिताब दियारा के बीच गंगा नदी पर प्रस्तावित 732 मीटर लंबा पीपा पुल बिहार (Bhojpur District) और यूपी के सिताब दियरा (Ballia District) के दर्जनों गांवों को जोड़ने वाला होगा।

---विज्ञापन---

15 करोड़ 20 लाख की मंजूरी

इसके लिए कुल 15 करोड़ 20 लाख की मंजूरी दी गई है। मधेपुरा से खगड़िया के बीच कोसी नदी पर मधेपुरा के जीरो माइल से कपासिया घाट के बीच 500 मीटर लंबाई में 25.13 करोड़ रुपये की लागत से पीपा पुल बनेगा। इसके बनने से मधेपुरा और खगड़िया के लगभग 14 पंचायतों के 80 हजार लोगों के आने-जाने में सुविधा मिलेगी।

बक्सर के नैनीजोर गांव और उत्तर प्रदेश के हल्दी गांव (Ballia) के बीच गंगा नदी पर 16.47 करोड़ की लागत से 732 मीटर लंबा पीपा पुल बनेगा। इससे बक्सर और बलिया जिले के दर्जनों गांवों के बीच ट्रांसपोर्टेशन बेहतर होगा।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-  CM नीतीश कुमार आज शहर को देंगे 350 करोड़ रुपये की सौगात; पुल समेत सड़कों का करेंगे शिलान्यास

First published on: Jan 16, 2025 02:17 PM

संबंधित खबरें