---विज्ञापन---

बिहार

‘खेसारी की पत्नी, शत्रुघ्न सिन्हा का बेटा और अब पवन सिंह’, बिहार की सियासत में सिनेमा का संगम

Bihar Elections 2025: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के रण में इस बार नेताओं के साथ-साथ फिल्मी सितारों का भी जलवा देखने को मिलेगा. चुनावी माहौल में इस बार सियासत और सिनेमा का संगम दिखाई देने वाला है. पढ़िए बिहार से अमिताभ कुमार ओझा की रिपोर्ट.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Oct 8, 2025 19:15
Bihar Elections 2025, Bihar Elections, Bihar Latest News, Bihar, Film Stars, Khesari Lal Yadav, Shatrughan Sinha, बिहार चुनाव 2025, बिहार चुनाव, बिहार ताजा समाचार, बिहार, फिल्मी सितारे, खेसरी लाल यादव, शत्रुघ्न सिन्हा
Bihar Assembly Election

Bihar Elections 2025: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के रण में इस बार नेताओं के साथ-साथ फिल्मी सितारों का भी जलवा देखने को मिलेगा. चुनावी माहौल में इस बार सियासत और सिनेमा का संगम दिखाई देने वाला है. आधा दर्जन से ज्यादा कलाकार इस बार चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में हैं. चाहे बीजेपी हो, आरजेडी, कांग्रेस या जन सुराज पार्टी, सभी दल इस बार भोजपुरी और फिल्म जगत के कलाकारों पर दांव लगाने की रणनीति बना रहे हैं.

खेसारी लाल यादव की पत्नी को आरजेडी सारण से दे सकती है टिकट

भोजपुरी सिनेमा के दो दिग्गज कलाकार मनोज तिवारी और रवि किशन पहले से ही बीजेपी के सांसद हैं, जबकि दिनेश लाल निरहुआ भी यूपी से बीजेपी सांसद रह चुके हैं. ऐसे में अब बिहार में भी बीजेपी सहित अन्य दल लोकप्रिय चेहरों को टिकट देने की तैयारी में जुट गए हैं. सूत्रों के अनुसार, पवन सिंह को बीजेपी आरा सीट से चुनाव मैदान में उतार सकती है. खेसारी लाल यादव की पत्नी को आरजेडी सारण से टिकट दे सकती है. वहीं भोजपुरी गायक रितेश पांडे जन सुराज पार्टी से चुनाव लड़ सकते हैं. इसके अलावा चेतना झांब को भी जन सुराज पार्टी समस्तीपुर से उतारने की चर्चा है. लोकप्रिय गायिका मैथिली ठाकुर को बीजेपी दरभंगा जिले की अलीनगर सीट से उम्मीदवार बना सकती है. अक्षरा सिंह पहले से जन सुराज पार्टी में हैं. उनकी हालिया गिरिराज सिंह से मुलाकात के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि वे बीजेपी के टिकट पर मैदान में उतर सकती हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- बिहार विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे पर NDA के नेताओं का बड़ा खुलासा, देखिए कहां फंसा पेंच

शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा भी लड़ सकते हैं चुनाव

इनके अलावा होने वाले चुनाव में भोजपुरी फिल्मों के जाने-माने गीतकार और संगीतकार विनय बिहारी लौरिया सीट से दो बार बीजेपी विधायक रहे और इस बार भी प्रबल दावेदार हैं. अभिनेता और कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा भी बिहार के बांकीपुर से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं. वहीं भजन गायिका स्वाति मिश्रा को छपरा से उतारने की चर्चा है. संजय यादव 2015 में कारा काट से आरजेडी के टिकट पर विधायक बने थे. एक बार फिर से मैदान में उतर सकते हैं. वहीं भोजपुरी फिल्मों के मशहूर विलेन अवधेश मिश्रा हाल ही में जन सुराज पार्टी से जुड़े हैं और उनके दरभंगा से उम्मीदवार बनने की संभावना जताई जा रही है.

---विज्ञापन---

कलाकारों की लोकप्रियता का असर पड़ सकता है वोट बैंक पर

बिहार चुनाव के राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि कलाकारों की लोकप्रियता का असर वोट बैंक पर पड़ सकता है. आम जनता के बीच इन सितारों की पहचान और फैन फॉलोइंग को देखते हुए सभी दल चुनाव में ग्लैमर फैक्टर का फायदा उठाने की कोशिश में हैं. बिहार का यह चुनाव सिर्फ राजनीतिक नहीं बल्कि लोकप्रियता की जंग भी बनता जा रहा है. देखना दिलचस्प होगा कि जनता पर्दे के नायक को सियासत का नायक बनने का मौका देती है या नहीं.

यह भी पढ़ें- पटना पहुंचे चिराग पासवान NDA में सीट शेयरिंग पर क्या बोले? वीडियो में देखें बिहार में किन पर 2 नेताओं पर नजर जरूरी!

First published on: Oct 08, 2025 06:32 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.