Bihar elections: जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद पत्रकारों से बात की है. उन्होंने पत्रकारों के सवाल के जवाब में स्पष्ट बताया कि जन सुराज की जीत किस तरह होगी. उन्होंने कहा कि पिछली बार दोनों गठबंधन को मिलाकर 72 प्रतिशत वोट पड़े थे. जो 28 प्रतिशत लोग बच गए वो इस बार जन सुराज को वोट करेंगे. साथ ही जैसे विभिन्न सर्वे में बताया जा रहा है कि दोनों गठबंधनों का भी नुकसान होगा. कहा कि मान लें कि दोनों गठबंधनों को 10-10 प्रतिशत वोट का नुकसान भी हुआ, तो वो जन सुराज में जुटेगा और हमारा वोट 48 प्रतिशत हो जाएगा. हमें वोटकटवा पार्टी भी बताया गया है, लेकिन इसे हम अपने लिए मेडल मानते हैं. हमलोग दोनों गठबंधनों का इतना वोट काटेंगे कि वो साफ हो जाएंगे.
चुनाव आयोग के फैसले का किया स्वागत
प्रशांत किशोर ने बिहार विधानसभा चुनाव के ऐलान और इसे दो चरणों में ही संपन्न कराए जाने के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि हमलोग हमेशा से पढ़ते रहे हैं, इसलिए अब परीक्षा के ऐलान के साथ टेंशन मुक्त हो गए हैं. आज बिहार के लोगों की बंधुआ मजदूरी के खत्म होने का ऐलान हुआ है. बिहार के लोग इस बार मोदी-नीतीश, लालू के लिए नहीं बल्कि अपने बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए वोट करेंगे. हम इस सपने के साथ आए हैं कि बिहार में यूपी-महाराष्ट्र के लोग भी पढ़ने और काम करने के लिए आयें, ऐसी व्यवस्था बने.
एनडीए पर बोला हमला
उन्होंने कहा कि दो चरण में चुनाव कराना बहुत अच्छा है. पहले ज़्यादा चरण में चुनाव इसलिए होता था ताकि मोदीजी ज़्यादा से ज़्यादा सभा करें. लेकिन अब भाजपा ने भी मान लिया है कि मोदीजी की सभा से कुछ नहीं होगा, इसलिए जल्दी चुनाव करके खत्म किया जाए. प्रशांत किशोर ने इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने इस बार पटना मेट्रो का उद्घाटन किया है. हमने पहले भी कहा है कि वो अगली बार मुख्यमंत्री आवास अणे मार्ग पर दही चूड़ा नहीं खायेंगे.
यह भी पढ़ें- बिहार विधान सभा चुनाव में 7.2 करोड़ मतदाता करेंगे फैसला, 14 लाख नए वोटर पहली बार डालेंगे वोट