---विज्ञापन---

बिहार
live

LIVE | Bihar Election 1st Phase Voting: मोकामा से RJD उम्मीदवार वीणा देवी पहुंचीं मंदिर, बोलीं- बिना डरे और झिझके करें मतदान

Bihar Chunav Phase 1 Voting 2025 LIVE: बिहार में आज पहले चरण के मतदान हैं और 1314 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा. वोटिंग सुबह ठीक 7 बजे शुरू हुई, जो शाम 6 बजे तक चलेगी. दूसरे चरण के मतदान 11 नवंबर को है और इसके बाद 14 नवंबर को मतगणना के बाद तय हो जाएगा कि बिहार में कौन-सा महागठबंधन सरकार बनाएगा?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Nov 6, 2025 07:39
Bihar Election 1st Phase Voting LIVE
Credit- News 24 GFX

Bihar Chunav 1st Phase Voting 2025 LIVE Updates: बिहार में 243 विधानसभा सीटों पर आज पहले चरण के मतदान हो रहे हैं. 18 जिलों में 121 सीटों पर आज सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू हुई, जो शाम 6 बजे तक चलेगी. आज बिहार के 3.75 करोड़ मतदाता 1314 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. वहीं वोटिंग के लिए 45341 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनकी सुरक्षा के लिए 4.5 लाख सुरक्षाकर्मी तैनात हैं.

तय होगी इन दिग्गजों की किस्मत

पहले चरण में 10 हॉट सीटें हैं और 2 डिप्टी CM सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा समेत 18 मंत्रियों की साख दांव पर लगी है. वहीं आज पहले चरण के मतदान तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, अनंत सिंह, लोक गायिका मैथिली ठाकुर, भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे, भोजपुरी फिल्म स्टार खेसारी लाल यादव, मोहम्मद शाहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शाहाब समेत कई बड़े चेहरों की किस्मत का फैसला करेंगे.

इन 18 जिला में वोटिंग होगी आज

पहले चरण में आज पटना, वैशाली, नालंदा, दरभंगा, बक्सर, सारण, सीवान, सहरसा, बेगूसराय, गोपालगंज, समस्तीपुर, मधेपुरा, मुंगेर, लखीसराय, भोजपुर, मुजफ्फरपुर, खगड़िया, शेखपुरा जिलों में 121 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा और 14 नवंबर को मतगणना होगी. 104 सीटों पर सीधा और 17 सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला है तो आज बिहार में पहले चरण की वोटिंग से जुड़े पल-पल के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News 24 के साथ…

07:44 (IST) 6 Nov 2025
Bihar Election 1st Phase Voting LIVE: बिहार में पोलिंग बूथों के बाहर लंबी लाइनें

बिहार में आज पहले चरण की वोटिंग को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. दिन निकलते ही लोग पोलिंग बूथों पर पहुंचे और लाइनों में लग गए. मंत्रियों, सांसदों, प्रत्याशियों और विधायकों ने अपने एरिया के पोलिंग बूथ पर पहुंचकर सबसे पहले वोट डालकर मतदाताओं का उत्साह बढ़ाया.

07:41 (IST) 6 Nov 2025
Bihar Election 1st Phase Voting LIVE: बुजुर्गों में वोटिंग को लेकर उत्साह

बिहार में मतदान को लेकर बुजुर्गों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. तारापुर के लखनपुर में बुजुर्ग महिला मतदान करने पोलिंग बूथ पहुंची, जिसकी मदद सुरक्षाकर्मी ने की. वहीं एक बुजुर्ग महिला को उसके परिजन गोद में उठाकर वैशाली के एक मतदान केंद्र पर मतदान के लिए लेकर आए.

07:34 (IST) 6 Nov 2025
Bihar Election 1st Phase Voting LIVE: राहुल गांधी ने की वोट अपील

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बिहार के वोटर्स से मतदान की अपील की. उन्होंने अपने X हैंडल पर पोस्ट लिखी कि बिहार के मेरे युवा साथियों, मेरे Gen-Z भाइयों और बहनों, आज का दिन सिर्फ मतदान का दिन नहीं, बल्कि बिहार के भविष्य की दिशा तय करने का दिन है.

07:31 (IST) 6 Nov 2025
Bihar Election 1st Phase Voting LIVE: विजय कुमार सिन्हा ने की पूजा अर्चना

बिहार के उपमुख्यमंत्री और लखीसराय विधानसभा सीट से BJP उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने अपने आवास पर पूजा-अर्चना की और जीत का आशीर्वाद मांगा.
07:26 (IST) 6 Nov 2025
Bihar Election 1st Phase Voting LIVE: तेजस्वी यादव ने की वोट अपील

RJD उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने प्रदेशवासियों से वोट की अपील करते हुए कहा कि बिहार के सभी भाग्य विधाताओं को मेरा प्रणाम. आपके मत का प्रयोग बनाएगा बिहार की उन्नति का सुयोग. इसलिए याद रखें बिहार के उज्ज्वल भविष्य के लिए अपने मत का प्रयोग जरूर करें.

07:23 (IST) 6 Nov 2025
Bihar Election 1st Phase Voting LIVE: RJD कैंडिडेट वीणा देवी पहुंची मंदिर

मोकामा से RJD उम्मीदवार वीणा देवी और उनके पति एवं पूर्व सांसद सूरजभान सिंह मोकामा के एक मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे. पूर्व सांसद सूरजभान सिंह ने कहा कि हमने भगवान का आशीर्वाद ले लिया है. आज लोकतंत्र का महापर्व है. मैं बिहार के लोगों से अपील करता हूं कि आज सद्भावना का परिचय दें. पहले वोट डालें, फिर जलपान करें. वीणा देवी कहती हैं कि हमें भगवान के दर्शन हो गए. हम सभी को बिना किसी डर या झिझक के घर से बाहर निकलकर वोट देना चाहिए.

07:20 (IST) 6 Nov 2025
Bihar Election 1st Phase Voting LIVE: BJP उम्मीदवार नितिन नवीन वोट डालने पहुंचे

बिहार के मंत्री और बांकीपुर से भाजपा उम्मीदवार नितिन नवीन पटना के दीघा में मिलर हाई स्कूल, बूथ संख्या 394 और 396 में अपना वोट डालने पहुंचे. मतदान के बाद नितिन नवीन ने कहा कि मैं पटना के लोगों से बस इतना कहना चाहता हूं कि वे अपने घरों से बाहर निकलें और वोट डालें. मैं अपने मतदान केंद्र पर सबसे पहले वोट डालने वाला व्यक्ति था. पटना के लोगों को ज्यादा से ज्यादा वोट डालकर एक रिकॉर्ड बनाना चाहिए.

07:13 (IST) 6 Nov 2025
Bihar Election 1st Phase Voting LIVE: केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर ने किया मतदान

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर समस्तीपुर के कर्पूरी ग्राम स्थित बूथ संख्या 73 पर मतदान किया.

07:11 (IST) 6 Nov 2025
Bihar Election 1st Phase Voting LIVE: लखीसराय में गिरिराज सिंह ने मतदान किया

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लखीसराय में मतदान किया. वहीं भिखू भाई दालसानिया ने पटना के मिलर हाई स्कूल में सबसे पहले मतदान किया.

07:05 (IST) 6 Nov 2025
Bihar Election 1st Phase Voting LIVE: पहले चरण की वोटिंग शुरू

बिहार में आज विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग शुरू हो गई है. 45341 पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं, वहीं दिन निकलते ही पोलिंग बूथों के बाहर लंबी लाइनें लग गई थीं. मतदान से पहले मॉक पोल हुआ और अब लोग वोट डाल रहे हैं.

06:58 (IST) 6 Nov 2025
Bihar Election 1st Phase Voting LIVE: प्रधानमंत्री मोदी ने की वोट अपील

प्रधानमंत्री मोदी ने बिहारवासियों से वोट अपील की है. उन्होंने अपने X हैंडल पर पोस्ट में लिखा कि बिहार में आज लोकतंत्र के उत्सव का पहला चरण है. विधानसभा चुनाव में इस दौर के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ मतदान करें. पहली बार वोट डालने जा रहे राज्य के अपने सभी युवा साथियों को मेरी विशेष बधाई. याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!

06:55 (IST) 6 Nov 2025
Bihar Election 1st Phase Voting LIVE: पहले चरण में किस पार्टी के कितने उम्मीदवार?

पहले चरण में कुल 1314 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा. JDU के 57, BJP के 48, LJPR के 13, उपेंद्र कुशवाहा की RLM के 2 और जीतन राम मांझी की हम के 1 प्रत्याशी, RJD के 72, कांग्रेस के 24, CPIML के 14, VIP और CPI के 6-6, CPM के 3, आईपी गुप्ता की IPP के 2 प्रत्याशियों की सीटों पर पहले चरण में वोटिंग हो रही है.

06:45 (IST) 6 Nov 2025
Bihar Election 1st Phase Voting LIVE: 18 जिलों में 45341 मतदान केंद्र

चुनाव आयोग ने आज 6 नवंबर को पहले चरण के मतदान के लिए कुल 45341 मतदान केंद्र बनाए हैं, जिनमें से 36733 पोलिंग बूथ ग्रामीण क्षेत्रों में हैं. शहरी इलाकों में 8608 पोलिंग बूथ हैं. वहीं 17 सहायक पोलिंग बूथ, 924 पिंक पोलिंग बूथ, 107 दिव्यांग पोलिंग बूथ और 320 मॉडल पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.

06:39 (IST) 6 Nov 2025
Bihar Election 1st Phase Voting LIVE: पोलिंग बूथों पर चल रही मॉक पोलिंग

बिहार में सभी 45341 पोलिंग बूथों पर मॉक पोल जारी है. मॉक पोल में पोलिंग एजेंट के द्वारा हर उम्मीदवार के नाम और NOTA के सामने के बटन को रैंडमली 3 बार दबाया जाता है. कम से कम 50 मॉक पोल किए जाते हैं और अगर पोलिंग एजेंट नहीं है तो मतदान अधिकारी मॉक पोल करते हैं. वहीं मॉक पॉल के दौरान ईवीएम चेकिंग भी होती है. अगर बटन दबाने पर ईवीएम से बीप की आवाज नहीं आती है तो ईवीएम को बदला जाता है.

06:24 (IST) 6 Nov 2025
Bihar Election 1st Phase Voting LIVE: बिहार में आज पहले चरण के मतदान

बिहार में आज 121 विधानसभा सीटों पर पहले चरण के मतदान होंगे, जिसके लिए 45341 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. मतदान कर्मी बूथों पर पहुंच गए हैं और पोलिंग की तैयारी भी हो गई है. पोलिंग बूथों की सुरक्षा के लिए 4.5 सुरक्षाकर्मी और सशस्त्र बल तैनात किए गए हैं. वहीं पूरे देश में 1500 से ज्यादा कंपनियां तैनात हैं.

First published on: Nov 06, 2025 06:19 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.