Bihar Divas 2023: बिहार दिवस के मौके पर बुधवार को पटना में ‘युवा शक्ति बिहार की प्रगति’ नाम से एक भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सरकार की उपलब्धियों का बयान किया तो एक बार फिर से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग केंद्र से की है।
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में भले ही गरीबी है, लेकिन राज्य में विकास की स्थिति हर साल आगे बढ़ रही है। बिहार को विशेष दर्जा मिलना चाहिए, हम केंद्र से यह मांग कर रहे हैं।
Patna | “Yuwa Shakti Bihar ki Pragati”, though Bihar has poverty but the status of development in Bihar has been progressing every year. Bihar must get Special Status, we are demanding this from Centre: Bihar CM Nitish Kumar at the Bihar Diwas celebration pic.twitter.com/5jF0kqgyOW
— ANI (@ANI) March 22, 2023
केंद्र ने किया इंकार तो हम करा रहे जाति जनगणना
जाति जनगणना का जिक्र करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हम वास्तविक स्थिति का पता लगाने के लिए जाति आधारित जनगणना करा रहे हैं। ऐसा तब किया गया, जब केंद्र सरकार ने जाति जनगणना कराने से इंकार कर दिया था। रिपोर्ट आने के बाद योजनाएं लक्ष्य बनाकर बनाई जाएंगी।
नीतीश बोले- हमारे अच्छे कामों को नहीं दिखाता मीडिया
नीतीश कुमार ने कहा कि हम आपको सुनिश्चित करते हैं कि हम बिहार के विकास के लिए काम करें। हम क्या काम करते हैं यह मीडिया नहीं दिखाता बल्कि कौन सा काम नहीं हुआ है यह दिखाता है। बिहार को आगे बढ़ाने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है।
यह भी पढ़ें: Jharkhand News: पुलिसवाले के पैर से कुचलकर नवजात की मौत, वारंटी को पकड़ने पहुंची टीम, CM सोरेन ने दिए जांच के आदेश