---विज्ञापन---

बिहार

बिहार CM नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, आज से ऑनलाइन हो जाएंगे जमीनों के सभी दस्तावेज

Bihar CM: बिहार के लोगों को नए साल का तोहफा मिला है. आज से लोगों की जमीनों के कागजात ऑनलाइन रिकॉर्ड में चढ़ जाएंगे. इस फैसले से उन्होंने एक तीर से 3 निशाने साधे हैं. इससे डिजिटलाजेशन होने के साथ-साथ सरकारी काम में पारदर्शिता आएगी और भ्रष्टाचार कम होगा.

Author Edited By : khushbu.goyal
Updated: Jan 1, 2026 06:57
Nitish Kumar
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

Bihar CM Announcement: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेशवासियों को नए साल का बहुत बड़ा तोहफा दिया है. उन्होंने ऐलान किया की आज एक जनवरी 2026 से लोगों की जमीनों के सभी दस्तावेज ऑनलाइन हो जाएंगे. ऐसा होने के बाद लोगों को अपनी जमीनों का रिकॉर्ड लेने के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. वहीं इससे जहां सरकारी काम में पारदर्शिता आएगी, बल्कि भ्रष्टाचार कम होगा और डिजिटलाइजेशन की दिशा में प्रदेश आगे बढ़ेगा.

यह भी पढ़ें: बिहार में कब होगी निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री? पटना में JDU के पोस्टरों के जरिए उठाई मांग

---विज्ञापन---

डिजिटलाइज हो जाएगा राजस्व विभाग

बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव जय सिंह ने जमीनों के सभी दस्तावेजों को ऑनलाइन करने संबंधी आदेश जारी कर दिया है. आदेश में कहा गया है कि 1 जनवरी से राजस्व विभाग डिजिटलाइज हो जाएगा और सभी जमीनों के दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड कर दिए जाएंगे. ऐसा होने के बाद लोग खुद अपनी जमीनों का रिकॉर्ड देख सकेंगे, उन्हें दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. एक जनवरी 2026 से जो सिस्टम ऑफलाइन मोड में था, वह ऑनलाइन मोड में आज जाएगा.

फीस देकर ही मिलेगी ऑनलाइन कॉपी

सचिव जय सिंह ने कहा कि पहले लोगों को अपनी जमीन का रिकॉर्ड लेने के लिए दफ्तर आना पड़ता था. आवदेन करने के बाद दस्तावेज मिलने तक 15 दिन का समय लग जाता था, लेकिन जमीन का रिकॉर्ड आवदेन करने के साथ ही मिल जाएगा. वहीं अब लोगों को ऑनलाइन रिकॉर्ड के लिए फीस भी देनी होगी, लेकिन बड़ा फायदा यह होगा कि क्लिक करते ही रिकॉर्ड की कॉपी डाउनलोड हो जाएगी, जिस पर विभाग अधिकारी के डिजिटल साइन भी होंगे, जो पूरी तरह मान्य होगी.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: बिहार में IPS तबादलों को लेकर सियासी और प्रशासनिक टकराव, प्रमोशन मिला पर कुर्सी नहीं बदली

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बताया कि लैंड डॉक्यूमेंट्स के डिजिटलाइज होने से किसानों को सबसे बड़ा फायदा होगा. उनके लिए जमीन खरीदने से बेचने के लिए दस्तावेजों को हासिल करना आसान हो जाएगा, लेकिन अगर कोई डॉक्यूमेंट पोर्टल पर उपलब्ध नहीं है तो उसके लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा.

First published on: Jan 01, 2026 05:47 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.