Bihar CM Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर विकास पर खास फोकस रहे हैं। इसी के तहत वह राज्य में बड़े लेवल पर रोड और हाइवे प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। इन दिनों सीएम नीतीश कुमार अपनी ‘प्रगति यात्रा’ के दौरान वह भी लगातार विकास कार्यों को लेकर घोषणाएं कर रहे हैं। बीते दिन वह मुजफ्फरपुर पहुंचे, यहां उन्होंने जिले को करोड़ों की सौगात दी। साथ ही कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की।
आज ‘प्रगति यात्रा’ के क्रम में मुजफ्फरपुर जिले में 450 करोड़ रू० की लागत की योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। रामदयालु नगर रेलवे स्टेशन के ऊपर प्रस्तावित आर०ओ०बी० का शिलान्यास किया तथा बागमती नदी पर प्रस्तावित उच्चस्तरीय पुल के स्थल का निरीक्षण किया।… pic.twitter.com/XcKRW0djhL
---विज्ञापन---— Nitish Kumar (@NitishKumar) January 5, 2025
बदल जाएगा बैरिया बस स्टैंड का नाम
इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर शहर के पूर्वी भाग में रिंग रोड रामदयालु नगर और गोबरसही रेलवे क्रासिंग के ऊपर बनने वाले आरओबी और बैरिया बस स्टैंड का नाम अमर शहीद बैकुंठ शुक्ल के नाम रखे जाने की घोषणा की है। सीएम नीतीश ने कहा कि उनकी घोषणाओं के अलावा भी मुजफ्फरपुर जिले में कोई विकास कार्य किए जाएंगे। हाल ही में इसको लेकर एक अधिकारियों के साथ मीटिंग भी की।
मुजफ्फरपुर में होगा रिंग रोड का निर्माण
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि मुजफ्फरपुर के पूर्वी हिस्से में रिंग रोड का निर्माण होगा। इससे शहर में जाम की परेशानी दूर हो जाएगी। इसके अलावा सीतामढ़ी, दरभंगा और नए नेशनल हाइवे (NH) 527 C की तरफ जाने में भी काफी समय बचेगा। इसके साथ ही चांदनी चौक से बखरी रोड बाईपास रोड का चौड़ीकरण औक सुदृढ़ीकरण काम किया जाएगा। इसके अलावा चांदनी चौक से भगवानपुर चौक तक पुल से लेकर सड़क तक चौड़ीकरण किया जाएगा। इसके साथ चंदवारा पुल के पहुंच पथ का निर्माण कराया जाएगा।