---विज्ञापन---

बिहार के इस बस स्टैंड का बदल जाएगा नाम; मुजफ्फरपुर में बिछेगा रिंग रोड का जाल

Bihar CM Nitish Kumar: बिहार के मुजफ्फरपुर के फेमस आरओबी और बैरिया बस स्टैंड का नाम अमर शहीद बैकुंठ शुक्ल के नाम रखा जाएगा।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Jan 7, 2025 11:59
Share :
Bihar CM Nitish Kumar (7)

Bihar CM Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर विकास पर खास फोकस रहे हैं। इसी के तहत वह राज्य में बड़े लेवल पर रोड और हाइवे प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। इन दिनों सीएम नीतीश कुमार अपनी ‘प्रगति यात्रा’ के दौरान वह भी लगातार विकास कार्यों को लेकर घोषणाएं कर रहे हैं। बीते दिन वह मुजफ्फरपुर पहुंचे, यहां उन्होंने जिले को करोड़ों की सौगात दी। साथ ही कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की।

---विज्ञापन---

बदल जाएगा बैरिया बस स्टैंड का नाम

इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर शहर के पूर्वी भाग में रिंग रोड रामदयालु नगर और गोबरसही रेलवे क्रासिंग के ऊपर बनने वाले आरओबी और बैरिया बस स्टैंड का नाम अमर शहीद बैकुंठ शुक्ल के नाम रखे जाने की घोषणा की है। सीएम नीतीश ने कहा कि उनकी घोषणाओं के अलावा भी मुजफ्फरपुर जिले में कोई विकास कार्य किए जाएंगे। हाल ही में इसको लेकर एक अधिकारियों के साथ मीटिंग भी की।

मुजफ्फरपुर में होगा रिंग रोड का निर्माण

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि मुजफ्फरपुर के पूर्वी हिस्से में रिंग रोड का निर्माण होगा। इससे शहर में जाम की परेशानी दूर हो जाएगी। इसके अलावा सीतामढ़ी, दरभंगा और नए नेशनल हाइवे (NH) 527 C की तरफ जाने में भी काफी समय बचेगा। इसके साथ ही चांदनी चौक से बखरी रोड बाईपास रोड का चौड़ीकरण औक सुदृढ़ीकरण काम किया जाएगा। इसके अलावा चांदनी चौक से भगवानपुर चौक तक पुल से लेकर सड़क तक चौड़ीकरण किया जाएगा। इसके साथ चंदवारा पुल के पहुंच पथ का निर्माण कराया जाएगा।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Jan 07, 2025 11:33 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें